क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती ने गिनाई उपलब्धियां, साधा केंद्र पर निशाना (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र से 80,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग लंबे समय से करती रही है लेकिन अब तक एक फूटी कौड़ी भी प्रदेश को नहीं मिली है। उन्होंने कहा, "केंद्र की संपग्र सरकार प्रदेश की जनता और राज्य सरकार के खिलाफ सौतेला व्यवहार कर रही है। इन तीन वर्षो के दौरान उसका रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है।"

मायावती ने आरोप लगाया, "केंद्र सरकार ने राज्य को मिलने वाले लगभग 17,000 करोड़ रुपये हमारी सरकार को समय पर नहीं दिए। इससे बड़े पैमाने पर यहां का विकास प्रभावित हुआ और अनेकों काम समय पर पूरे नहीं हो सके , जिससे निर्माण लागत में बढ़ोत्तरी हुई और इसका अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार पर पड़ा। "

अपनी सरकार की बीते तीन साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए मायावती ने कहा कि राज्य में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व अन्य सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और ये आगे भी जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा, "मेरी सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए कांशीराम शहरी समग्र विकास योजना, कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, गरीब आर्थिक मदद योजना सहित अन्य कई जनहित की योजनाए चलाई गईं। इनसे सर्वजन समाज के गरीबों को समाज में बराबरी से जीने का हक और आत्मसम्मान मिला।"

रोजगार के क्षेत्र में बसपा सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाते हुए मायावती ने कहा कि सरकार ने एक लाख से अधिक सफाईकर्मियों, 80,000 प्राथमिक शिक्षकों, 5,000 उर्दू शिक्षकों की नियुक्तियां की। अब पुलिस विभाग में सिपाहियों की भर्ती कर करीब 2.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

मायावती ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम कर रही है। अगर केंद्र सरकार ने ज्यादा दखल नहीं दिया तो बिजली आपूर्ति के मामले में 2014 तक प्रदेशवासियों को काफी राहत मिल जाएगी। राज्य सरकार द्वारा विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर तेजी से काम हो रहा है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा, "जब हम सत्ता में आए थे तो राज्य में जंगल राज कायम था। परंतु हमने इन तीन वर्षो के दौरान कानून-व्यवस्था में भारी सुधार कर प्रदेश में अपराध मुक्त, अन्यायमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण पैदा करके कानून का राज स्थापित किया। बसपा सरकार का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X