क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर माह होती है 500 लड़कियों की तस्करी : फिल्मकार

By Staff
Google Oneindia News

मधुश्री चटर्जी

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। कोलकाता की वृत्तचित्र निर्माता अनन्या चटर्जी-चक्रवर्ती का कहना है कि नेपाल और बांग्लादेश से हर महीने कम से कम 500 लड़कियों की पूर्वी गलियारे के रास्ते भारत में तस्करी होती है और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

अनन्या को महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी पर बने 89 मिनट की अवधि के वृत्तचित्र 'अंडरस्टेंडिंग ट्रैफिकिंग' के लिए 'युनाइटेड नेशंस पापुलेशन फंड' (यूएनएफपीए) का 'लाडली' पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील 11 मई को राजधानी में उन्हें यह पुरस्कार देंगी।

अनन्या मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं। वह कहती हैं कि यह संख्या भारत, बांग्लादेश और नेपाल से होने वाली मानव तस्करी के भयावह परिदृश्य को प्रस्तुत करती है।

कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेज में अध्यापन कार्य कर रहीं अनन्या ने आईएएनएस से फोन पर कहा, "इनमें से कुछ लड़कियों को वेश्यालयों को बेच दिया जाता है जबकि कुछ को खेतों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। खूबसूरत दिखने वाली लड़कियों को मध्य पूर्व में भेजा जाता है। इनसे कुछ कम खूबसूरत लड़कियों को मुंबई भेजा जाता है।"

वह कहती हैं, "लड़कियों की तस्करी की वजह गरीबी, परिवारों का टूटना, घरेलू हिंसा, पति द्वारा परित्याग, संघर्ष या प्राकृतिक आपदाएं हो सकती हैं। जिन लड़कियों की तस्करी हुई है उनसे मैं कम से कम एक बार मिली हूं, ये लड़कियां गरीब परिवारों से थीं और इनमें से कई एक साथ बहुत सी परेशानियों से जूझ रही थीं।"

अनन्या ने 2008 में इस परियोजना पर काम शुरू किया था। वह कहती हैं, "इसे पूरा करने में मुझे एक वर्ष का समय लगा। मैंने फिल्म निर्माण के लिए तीन देशों भारत, नेपाल और बांग्लादेश को चुना। नेपाल और बांग्लादेश लड़कियों को उपलब्ध कराते हैं जबकि भारत में इन्हें लाया जाता है। मैंने फिल्म का ज्यादातर हिस्सा नेपाल में फिल्माया है लेकिन खालिदा जिया सरकार के विरोध के चलते मैं बांग्लादेश नहीं गई।"

इंटरपोल के अनुमान के मुताबिक महिलाओं व बच्चों की तस्करी एक अरब डॉलर का वैश्विक धंधा है और हर साल यह व्यापार बढ़ता ही जा रहा है। नेपाली मूल की करीब 200,000 लड़कियां भारतीय वेश्यालयों में काम करती हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X