क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार भीषण सर्दी की चपेट में

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

पटना, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से पूरा बिहार भीषण सर्दी की चपेट में है। शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली।

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी निदेशक एस़ आई़ लश्कर ने शुक्रवार को बताया, "अगले 24 घंटों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। पश्चिम में हुए विक्षोभ के कारण देश के मैदानी भाग भीषण शीतलहर की चपेट में हैं।"

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र गया रहा जहां का न्यूनतम तापमान 7़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान गुरूवार की तुलना में चार डिग्री बढ़कर 9़ 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राज्य में पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 8.2 तथा भागलपुर का न्यूनतम तापमान 9़ 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इधर, कोहरे के कारण उत्तर भारत से आने वाली सभी रेलगाड़ियां देर से चल रही हैं। पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के यात्री परिवहन प्रबंधक एस़ सी़ शर्मा ने बताया, "कोहरे के कारण शुक्रवार को 2365 और 2366 जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। उत्तर भारत की तरफ से आने वाली सभी ट्रेनें देर से चल रही हैं।"

भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को शनिवार तक बंद कर दिया गया है। मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया, "राज्य के सभी विद्यालयों को शनिवार तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। रविवार को मौसम का आकलन करने के बाद ही आगे का फैसला किया जायेगा।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X