क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमर अब्दुल्ला के युवा कंधों पर कश्मीर की बागडोर (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

नई सरकार के गठन को लेकर पिछले दो दिनों से जारी असमंजस की स्थिति मंगलवार को उस वक्त खत्म हो गई जब कांग्रेस ने नेकां के साथ गठबंधन को हरी झंडी दे दी । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर मंगलवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ उमर की बातचीत हुई। उमर ने बाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों दलों ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा की।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री व जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में कांग्रेस और नेकां के बीच गठबंधन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। वहां कांग्रेस और नेकां की गठबंधन सरकार बनेगी। उमर अब्दुल्ला इस गठबंधन का नेतृत्व करेंगे और वे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।"

घोषणा से उत्साहित अब्दुल्ला ने चव्हाण व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को गले लगाने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा, "मैंने सोनियाजी से भेंट कर उन्हें राज्य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। मैंने गठबंधन सरकार बनाने का प्रस्ताव उनके सामने रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।"

सोनिया का आभार प्रकट करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, "यह अफवाहें गलत थी कि कांग्रेस गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन करेगी। कांग्रेस सरकार में शामिल होगी और बराबर की भागीदार होगी।"

सरकार बनाने के फार्मूले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सरकार बनाने के फार्मूले पर कोई बातचीत नहीं हुई है। इस बारे में हम आगे बातचीत करेंगे। फिलहाल यह तय हुआ है कि मैं गठबंधन का नेतृत्व करूंगा।"

प्रधानमंत्री आवास पर बैठक से पहले कांग्रेस कोर समिति की भी बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि जम्मू-कश्मीर में उमर के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनेगी और कांग्रेस उसमें शरीक होगी।

इस बीच, नई गठबंधन सरकार बनाने की कांग्रेस की हरी झंडी मिलने के बाद सूबे की आम जनता यही मान रही है कि उमर अपने पूर्ववर्तियों से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे।

नेकां नेता गुलाम अहमद सलूरा ने कहा, "यह नेकां की जीत है। दिल्ली से जो खबर आई है वह हमारे लिए राहत भरी है। हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ बेहतर सरकार चलाएगी और जम्मू-कश्मीर की जनता की भावनाओं की कद्र करेगी।"

श्रीनगर के फल विक्रेता मेहराजुद्दीन ने कहा, "हमने फारुक साहब को भी आजमाया लेकिन वे कभी भी गंभीर नहीं दिखे। उमर को खुद को साबित करना पड़ेगा। उनमें क्षमता भी है।"

गांदरबल के निवासी गुलाम नबी ने कहा, "उमर अभी महज 38 वर्ष के हैं। लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती उनके लिए सबसे बड़ी है।" मालूम हो कि उमर ने गांदरबल से जीत दर्ज की है।

उधर, पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस और नेकां के बीच हुए गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। इसलिए हम विपक्ष में बैठेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। वैसे भी कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या बल नहीं था।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेकां के साथ गठबंधन करने के बावजूद उनकी पार्टी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सपं्रग) का हिस्सा बनी रहेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उधर शिमला में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की शानदार जीत के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए कहा है कि राज्य की सरकार किसी भी गठबंधन की बने, वह भाजपा की उपेक्षा नहीं कर सकती।

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, "जम्मू कश्मीर में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। एक नया गठबंधन बनेगा। भाजपा उसका हिस्सा नहीं बनेगी लेकिन नई सरकार का चाहे किसी की भी बने, भाजपा की उपेक्षा नहीं की जा सकती।"

उन्होंने कहा, "यदि अमरनाथ प्रकरण की पुनरावृत्ति होती है, अलगाववादियों और आतंकवादियों से निपटने में नरम रवैया अपनाया जाता है और जम्मू व लद्दाख के न्यायसंगत हितों की अनदेखी की जाती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की कुल 87 विधानसभा सीटों में नेशनल कांफ्रेंस को 28, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 20, कांग्रेस को 17 और भाजपा को 11 सीटें मिली हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X