क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एएचएफ की बैठक में गिल व कलमाडी के बीच तनातनी के आसार (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

हैदराबाद, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) के बर्खास्त अध्यक्ष के.पी.एस गिल के एशियाई ओलंपिक महासंघ (एएचएफ) की बैठक में हिस्सा लेने की घोषणा के साथ आईएचएफ की अस्थाई समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और गिल के बीच तनातनी के आसार बनते दिख रहे हैं। क्योंकि कलमाडी भी इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं।

गुरुवार को होने वाली इस बैठक में भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर अगर गिल और कलमाडी के बीच किसी तरह की तकरार हुई तो पहले से मुश्किल दौर से गुजर रही भारतीय हॉकी के लिए यह एक शर्मनाक घटना होगी।

गिल इस बैठक में शामिल होने को लेकर अड़ चुके हैं। उनका कहना है कि वह बतौर उपाध्यक्ष इस बैठक में हिस्सा लेंगे, क्योंकि यह उनका अधिकार है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित अस्थाई समिति के अध्यक्ष के तौर पर कलमाडी को भी इस बैठक में भाग लेना है। कलमाडी के साथ अस्थाई समिति के समन्वयक मोहम्मद असलम शेर खान भी बैठक में हिस्सा लेंगे। पूर्व सुपरकॉप ने तो कह दिया है कि वह चार साल के कार्यकाल के अंदर एएचएफ की बैठकों में भाग लेने का अधिकार रखते हैं, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर है।

अस्थाई समिति के प्रमुख के तौर पर कलमाडी बैठक में भारत के प्रतिनिधि होने का दावा करेंगे। अगर गिल उस बैठक में सिर्फ एएचएफ के उपाध्यक्ष के तौर पर शिरकत करते हैं तब तो ठीक है, नहीं तो हक की इस लड़ाई में भारत की स्थिति हास्यास्पद हो सकती है।

इससे पहले, गिल ने खुले तौर पर एएचएफ की बैठक में हिस्सा लेने की घोषणा की। हैदराबाद रवाना होने से पहले गिल ने आईएएनएस को बताया, "हां, मैं एएचएफ की बैठक में हिस्सा लूंगा। मैं संस्था का उपाध्यक्ष हूं और इसी हैसियत से वहां मेरी मौजूदगी रहेगी।"

एएचएफ के सचिव पी. दागेंदरा ने हालांकि बैठक में गिल के भाग लेने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। इस बैठक की अध्यक्षता मलेशिया के सुल्तान अजलान शाह करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में गिल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, दागेंदरा ने कहा, "गिल 2006 में एएचएफ के उपाध्यक्ष चुने गए थे। उनका कार्यकाल 2010 तक है, लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि बैठक में वही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे या कोई और।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X