
Fact Check: अगर आपके पास भी आ रहे हैं NIC जॉब के मैसेज, हो जाएं सावधान!
NIC Job SMS Fact Check News: अपनी पढ़ाई के बाद युवा नौकरी के लिए कई प्लेटफॉर्म पर जॉब ढूंढते हैं। कई तरह की वेबसाइट और न्यूज पेपर के जरिए अभ्यर्थी नौकरी की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आजकल मोबाइल पर मैसेज के द्वारा नौकरी देने का वादा किया जा रहा है, जिसको लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre) ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें एनआईसी के नाम पर नौकरियों का वादा किया जा रहा है।

नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर का कहना है कि फर्जी एसएमएस से हो रही नौकरियों से सावधान रहें। NIC ने यह एडवाइजरी तब जारी कि जब उसे नौकरी की पेशकश के साथ फर्जी एसएमएस की सूचना मिली, जिसमें एनआईसी के नाम का दुरुपयोग किया गया था और आम जनता के बीच प्रसारित किया जा रहा था।
BEWARE! #FakeSMS with job offer, masquerading in the name of NIC is being circulated amongst the general public. @NICMeity never sends any such SMS offering jobs. Report such fraudulent SMS to incident@cert-in.org.in & https://t.co/bgohVXKwoq#cybersecurity @IndianCERT pic.twitter.com/Gc2wIyqhK2
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) November 5, 2022
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि खबरदार! नौकरी की पेशकश के साथ #Fake SMS, एनआईसी के नाम पर आम जनता के बीच प्रसारित किया जा रहा है। NIC की ओर से नौकरियों की पेशकश करने वाला ऐसा कोई एसएमएस कभी नहीं भेजता है। ऐसे गलत एसएमएस की सूचना @cert-in.org.in और https://cybercrime.gov.in पर दें
संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फर्जी एसएमएस के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल आंतरिक जांच की और पहचान करने पर पता लगा है कि फर्जी एसएमएस एनआईसी के द्वारा नहीं भेजा गया था। बयान में कहा गया है कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि फर्जी एसएमएस एनआईसी के नाम का दुरुपयोग कर रहा था, एक साइबर घटना थी और इसमें संभावित वित्तीय धोखाधड़ी भी शामिल हो सकती थी, एनआईसी ने तुरंत सीईआरटी-इन (CERT-In) को घटना की सूचना दी और इस फर्जी एसएमएस के बारे में अपराधियों की पहचान और मुकदमा चलाने के लिए शिकायत भी दर्ज की है। बता दें कि सीईआरटी-इन कंप्यूटर सुरक्षा घटनाओं के होने पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है।

Fact Check
दावा
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के नाम पर नौकरी देने का मैसेज भेजा रहा है।
नतीजा
NIC ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है, ऐसा कोई भी नौकरी से संबंधित मैसेज नहीं भेजा जा रहा है।