Fact Check: क्या चीन भारत में भेज रहा है अस्थमा फैलाने वाले पटाखे? जानें सच
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में दिवाली के त्योहार से पहले अस्थमा फैलाने और आंख की बीमारी फैलाने वाले पटाखे भेज रहा है। इस सोशल मीडिया पोस्ट को ज्यादातर व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया जा रहा है। व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किए गए संदेश को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर किए जा रहे संदेश में लिखा है, गृह मंत्रालय ने कहा है कि चीन अस्थमा और आंखों की बीमारियों फैलाने के लिए भारत को एक खास तरह के पटाखे और लाइट्स भेज रहा है। पीआईबी ने अब इस संदेश पर फैक्ट चेक जारी किया है और इस दावे को फर्जी बताया है। पीआईबी ने कहा है कि इस तरह का कोई भी संदेश गृह मंत्रालय द्वारा जारी नहीं किए गए हैं।
फर्जी मैसेज में क्या दावा किया गया है?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फर्जी मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। संदेश में लिखा है,
''आवश्यक सूचना...
इंटेलिजेंस के अनुसार, चूंकि पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की मांग चीन से की है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों को विशेष प्रकार के पटाखों से भर दिया है। जो कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के लिए विषैला है। इसके अलावा भारत में नेत्र रोग विकसित करने के लिए विशेष प्रकाश सजावटी रौशनी भी बनाई जा रही है। बड़ी मात्रा में पारो का उपयोग किया गया है। कृप्या इस दिवाली से अवगत रहें और इन चीनी उत्पादों का उपयोग ना करें।
जय हिंद
विश्वजीत मुर्खजी
वरिष्ठ जांच अधिकारी,
गृह मंत्रालय, भारत सरकार ''
A message in circulation, allegedly issued by the Ministry of Home Affairs claims that China is sending special firecrackers & lights to India to cause asthma & eye diseases. #PIBFactcheck
▪️ This message is #Fake
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 18, 2021
▪️ No such information is issued by MHA pic.twitter.com/1wpasaFRjz
सच: गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया है
पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि ये एक फेक मैसेज है। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया है। बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या याजनाओं को लेकर किए जा रहे गलत जानकारियों का खंडन करता है।

Fact Check
दावा
दिवाली से पहले चीन भारत में भेज रहा है अस्थमा और आंख की बीमारी फैलाने वाले पटाखे और लाइट्स।
नतीजा
सरकार ने कहा है कि ये खबर फर्जी है। ऐसा दावा गृह मंत्रालय ने नहीं किया है। ये एक फेक न्यूज है।