क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाग्य का सूचक है पीला रंग, ये उपाय करेंगे तो खुल जाएगा भाग्य

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि हम नौकरी में या किसी बिजनेस में मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन फिर भी कुछ खास तरक्की नजर नहीं आती। इससे मानसिक तनाव तो होता ही है, आर्थिक, सामाजिक प्रगति भी थम सी जाती है। धन के अभाव में घर का बजट गड़बड़ा जाता है। खर्च की अधिकता रहती है और यहां तक कि परिवार में भी अशांति बनी रहती है। इसलिए कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। उपाय हमारे आसपास ही मौजूद होते हैं लेकिन हमें पता नहीं होता इसलिए हम परेशान होते रहते हैं। आइए आज जानते हैं ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे उपायों के बारे में जो आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

दूर होगी विवाह में आ रही बाधा

दूर होगी विवाह में आ रही बाधा

-पीला रंग भाग्य का सूचक है। यदि आपको लगता है भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है। कोई भी कार्य ठीक से पूरा नहीं हो पा रहा है। रूकावटें आ रही हैं तो अधिक से अधिक पीले रंग का प्रयोग अपने आसपास कीजिए।अपने बेडरूम में पीला रंग करवाएं। कपड़ों में अधिक से अधिक पीले रंग के शेड्स का इस्तेमाल करें। अपनी डायरी, पेन आदि भी संभव हो तो पीले रंग के रखें।
- घर में अविवाहित पुत्री है और उसके विवाह में बाधा आ रही है। सर्वगुण संपन्न् होने के बाद भी उसका विवाह नहीं हो पा रहा है तो उसके पलंग पर पीले रंग के फूलों वाली चादर बिछाएं। उसके बेडरूम की दीवारों पर भी हल्का पीला रंग करें। ऐसी कन्या का बेडरूम वायव्य कोण (पश्चिम-उत्तर) में रखें।

इस तरह दूर होंगी आर्थिक परेशानियां

इस तरह दूर होंगी आर्थिक परेशानियां

- यदि आपको लगता है कि कोई आपसे शत्रुता रखने लगा है। आपको हमेशा भय बना रहता है कि आपको कोई नुकसान पहुंचा सकता है। आपको आर्थिक हानि दे सकता है। तो सबसे पहले देखिए अपने घर की दक्षिण दिशा में जल का कोई स्थान तो नहीं है। यदि दक्षिण भाग में पानी की टंकी बना रखी है तो उसे हटा दीजिए। इसके साथ ही आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) में लाल रंग की मोमबत्ती जलाएं। इससे आपकी परेशानियां समाप्त होंगी।
- यदि आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। पैसे की तंगी महसूस हो रही है। आय से अधिक खर्च हो रहा है। परिजनों में वाद-विवाद हो रहा है तो सबसे पहले अपने पूजा घर का रंग बदल डालिए। पूजा कक्ष की दीवारों पर लाल रंग कर दीजिए। भगवान के मंदिर में लगाने वाले पर्दे लाल रेशमी कर लीजिए। भगवान के सिंहासन में लगाए जाने वाले कपड़े, गद्दे, तकिए आदि भी लाल रंग के कर लीजिए।

हमेशा साथ में रखें लाल रूमाल

हमेशा साथ में रखें लाल रूमाल

- अपनी तिजोरी के अंदर लाल कपड़ा या लाल कागज बिछा लीजिए। इससे कुछ ही दिनों में आप स्वयं देखेंगे कि धन का आगमन आपके पास होने लगा है। बचत होने लगी है।
- यदि आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो अपने जेब में लाल रंग का रूमाल रखकर जाएं। संभव हो तो शर्ट भी लाल रंग के शेड वाली पहनकर जाएं। इससे आपके इंटरव्यू में सिलेक्ट होने के चांस बढ़ जाएंगे।
- बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है या वे परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं तो उसके स्टडी रूम में हल्का हरा रंग कर दें। बच्चों के बेड पर चादर भी हरे रंग या उसके शेड्स की बिछाएं।

Comments
English summary
yellow colour is the symbol of destiny, these solutions will open your ways
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X