क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budh Gochar: बुध का मिथुन राशि में गोचर, बदलेगी किस्मत

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वाणी, बौद्धिक क्षमता, तर्क शक्ति, व्यापार-व्यवसाय, प्रतिष्ठा और आत्मिक चेतना का कारक ग्रह बुध 10 जून को वृषभ राशि को छोड़कर अपनी राशि मिथुन में गोचर कर गया है। बुध के इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। बुध के शुभ प्रभाव से जातक बुद्धिमान, तार्किक रूप से मजबूत और बोलचाल के मामले में निपुण होते हैं। इसलिए बुध के मिथुन में गोचर के कारण जो लोग बोलचाल और तर्क शक्ति वाली फील्ड से जुड़े हुए हैं उन्हें इसका विशेष शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। बुध आज सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर गया है, यह ग्रह 25 जून 2018, सोमवार को शाम 6 बजकर 13 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेगा।

आइए जानते हैं किस राशि पर बुध के इस गोचर का क्या असर होगा। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है...

मेष

मेष

मेष राशि के लिए बुध का गोचर तीसरे भाव में होगा। इस दौरान आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। धार्मिक क्रियाओं में मन लगेगा। घर में भाई-बहन की सेहत अच्छी रहेगी। गोचर के दौरान इस राशि वाले लोग अपनी वाणी पर संयम रखें। मार्केटिंग, मीडिया एवं लेखन से जुड़े लोगों को विशेष लाभ कोई सम्मान मिलने की संभावना है। इस राशि वालों के पिता की सेहत बिगड़ सकती है। जीवन साथी के लिए भी बुध शुभ संकेत दे रहा है।
उपाय : बुधवार के दिन गरीबों को फलों का दान दें।

वृषभ

वृषभ

इस राशि के लिए बुध का गोचर दूसरे भाव में होगा। यह धन स्थान है इसलिए इस राशि वालों पर विशेष कृपा बरसने वाली है। इनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। पहले से जो कार्य प्रारंभ कर रखा है उसमें तरक्की होगी। विद्यार्थियों के लिए यह गोचर शुभ है। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग हैं। इस बात का ध्यान रहे कि अपनी वाणी में मधुरता रखना होगी, वरना किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। इस दौरान मनमुटाव दूर करेंगे। संपत्ति संबंधी मामलों में आपको लाभ मिल सकता है।
उपाय : बुधवार के दिन अपनी कनिष्ठा अंगुली में पन्नाा रत्न धारण करें। पन्न् पहनने की क्षमता न हो तो हरा पेरिडॉट पहन सकते हैं।

मिथुन

मिथुन राशि के लिए बुध का गोचर प्रथम भाव में होगा और यह बुध की अपनी राशि भी है। इस दौरान शारीरिक रूप से आप मजबूत रहेेंगे। पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा। आपकी छवि में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। आप अपने अच्छे स्वभाव से दूसरों को प्रभावित करेंगे और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवन साथी के साथ रिश्ते और भी मधुर होंगे। घर के वातावरण में शांति एवं खुशहाली आएगी। आप अपनी वाक क्षमता और चतुराई से शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे।

उपाय : बुधवार को गाय को जड़ सहित हरा धनिया खिलाएं।

कर्क

कर्क

बुध कर्क राशि के बारहवें भाव में गोचर करेगा, जिसके प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि द्वादश भाव खर्च का स्थान भी है इसलिए अचानक खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर बीमारियों और कानूनी मामलों में धन व्यय होगा। परिजनों से वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है। गोचर के दौरान इस राशि वालों की यात्राएं होने के योग हैं। देश में ही लंबी दूरी की या विदेश यात्रा करेंगे। व्यापारियों के लिए समय बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों के लिए बुध का गोचर नई संभावनाएं और अवसर लेकर आएगा।
उपाय : कर्क राशि के जातक भगवान विष्णु के मंदिर में शुद्ध घी चढ़ाएं।

सिंह

सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर ग्यारहवें भाव में होगा। यह आय स्थान है इसलिए इस राशि वाले जो जातक अब तक आय के संसाधन जुटाने में नाकाम हो रहे थे, उन्हें जल्द ही आय के नए स्रोत मिलेंगे। वर्तमान आय में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को कॅरियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। इस राशि वालों के जो काम अब तक अटके हुए थे, वे जल्द ही पूर्ण होंगे। सामाजिक स्थिति में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। अविवाहितों के विवाह की बाधाएं समाप्त होंगी। लव लाइफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अपनी भाषा पर संयम रखें।
उपाय : सूर्य देव की उपासना करें और नियमित जल चढ़ाना प्रारंभ करें।

कन्या

कन्या

बुध इस राशि के दसवें भाव में प्रवेश करेगा। इस स्थिति में आपका पूरा ध्यान अपने कार्य पर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आपकी समस्त कार्ययोजनाओं को गति मिलेगी। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे। अपने अधीनस्थों को भी अपने अनुकूल करने में कामयाबी मिलेगी। यदि घर में किसी तरह का विवाद है तो उसका समाधान निकालने का प्रयास करें। व्यस्त दिनचर्या के कारण हो सकता है कि आप अपने निजी जीवन को पर्याप्त समय न दे पाएं। विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। अपनी वाणी में मधुरता रखें।
उपाय : बुधवार के दिन अपनी कनिष्ठा अंगुली में पन्न्ा धारण करें।

तुला

तुला राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर नौवें भाव में होगा। यह कर्म सथान है इसलिए इस गोचर के दौरान भाग्य की अपेक्षा कर्म को प्रधानता देना होगी। किसी भी काम में आलस्य न बरतें। मेहनत और लगन से काम करेंगे तो सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस राशि वालों के लिए बुध का गोचर किस्मत खुलने जैसा हो सकता है। समाज में आपका कद ऊंचा हो सकता है। अपनी बौद्धिक और तार्किक क्षमता के कारण समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे । विद्यार्थियों को विदेशों से कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। जीवन साथी के लिए गोचर अनुकूल रहेगा।

उपाय : गोचर के दौरान बुध के मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: का नियमित जाप करें।

वृश्चिक

वृश्चिक

इस राशि वालों के लिए बुध का गोचर आठवें भाव में होगा। इस दौरान आपको आर्थिक रूप से सावधान रहने की आवश्यकता होगी। व्यापार में किसी प्रकार की गोपनीय संधि हो सकती है। किसी क्षेत्र में अचानक लाभ मिलने के संकेत हैं। यदि साझेदारी में कोई कार्य करना चाह रहे हैं तो अच्छी तरह जांच-परखकर ही कदम बढ़ाएं। स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी आ सकती है। खासकर त्वचा रोग परेशान करेंगे। वाणी में मधुरता रखें, वरना बनी बनाई बात बिगड़ सकती है।
उपाय : बुधवार के दिन गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाएं।

धनु

बुध इस राशि के सातवें भाव में गोचर करेगा। यह जीवनसाथी और दांपत्य सुख का स्थान है। किसी बात को लेकर जीवन साथी से मनमुटाव संभव है, इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में यह गोचर लाभदायक रहेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को इस दौरान प्रमोशन और वेतनवृद्धि मिलने के पूर्ण योग हैं। आपकी सामाजिक छवि में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। भूमि, भवन, संपत्ति संबंधी कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं। नया वाहन खरीदेंगे। अविवाहितों के विवाह की बात आगे बढ़ेगी

उपाय : बुधवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं।

मकर

मकर

मकर राशि के लिए बुध का गोचर छठे स्थान में होगा। इसके परिणामस्वरूप कोर्ट-कचहरी या अन्य कानूनी मामलों के फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं। शत्रु पक्ष आपसे भयभीत रह सकता है। अपनी चतुराई से शत्रुओं को मात देने में कामयाब होंगे। इस राशि वालों के कठिन परिश्रम का फल मिलने का समय आ गया है। हालांकि इस राशि वालों का खर्च बढ़ेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संतानपक्ष की ओर से कोई उत्साहवर्धक समाचार मिलेगा।
उपाय : बुध के गोचर के दौरान श्रीसूक्त का नियमित पाठ करें।

कुंभ

इस राशि वालों के लिए बुध पांचवें भाव में गोचर करेगा। इसके प्रभाव से छात्रों को पढ़ाई में लाभ मिल सकता है। इस राशि वालें जो लोग लेखन या शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। नए-नए कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आमदनी में वृद्धि की संभावना नजर आ रही है। शास्त्रों का अध्ययन, लेखन अथवा ज्योतिष विद्या में आपकी रुचि बढ़ सकती है। गोचर के दौरान बच्चों की सेहत अच्छी रहेगी। पार्ट टाइम जॉब करने वाले जातकों को शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है।
उपाय : बुधवार के दिन गायों को हरा चारा खिलाएं।

मीन

मीन

बुध ग्रह मीन राशि के चौथे भाव में गोचर करेगा। यह सुख स्थान है। इसलिए गोचर के दौरान मीन राशि वालों के सुख में वृद्धि होगी। इस दौरान घर-परिवार में सामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी। अपने निजी जीवन को अधिक क्वालिटी समय दे पाएंगे। नया घर अथवा नया वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। नए कार्य-व्यवसाय प्रारंभ करने की योजना बनेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी क्षमता में वृद्धि होगी। तरक्की प्रमोशन मिलेगा। जीवनसाथी के लिए भी बुध का यह गोचर शुभ साबित होगा। व्यापार में पार्टनरशिप से फायदा मिल सकता है।
उपाय : बुधवार के दिन गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें।

यह भी पढ़ें : Gauri Rudraksha: नि:संतान दंपतियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं 'गौरी रुद्राक्ष'यह भी पढ़ें : Gauri Rudraksha: नि:संतान दंपतियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं 'गौरी रुद्राक्ष'

Comments
English summary
Mercury Transit in Gemini on 10th June 2018. It is the significator of intellect, education, teaching, mathematics, speech, reasoning, astrology, writing, publishing, theater, accountant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X