क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आपकी हथेली में है रिंग ऑफ सन...?

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिंग ऑफ सन.... जी हां इसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। हस्तरेखा शास्त्र में रिंग ऑफ सन को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह जिस जातक की हथेली में होता है वह अत्यंत भाग्यशाली होता है। ऐसा जातक जीवन में जो भी कार्य करता है उसमें शीर्ष तक पहुंचता है और अपने परिश्रम के बल पर संसार को अपने वशीभूत करने की ताकत हासिल कर लेता है। इस पर सूर्य की विशेष कृपा होती है।

हथेली में कहां होती है रिंग ऑफ सन?

हथेली में कहां होती है रिंग ऑफ सन?

रिंग ऑफ सन को हिंदी में सूर्य मुद्रा या सूर्य वलय कहते हैं। यह हथेली में सूर्य पर्वत को अर्द्धचंद्राकार वृत्त के आकार में घेरती हुई एक रेखा होती है। हथेली में सूर्य पर्वत अनामिका अंगुली के मूल में होता है। रिंग ऑफ सन कनिष्ठिका अनामिका के बीच से निकलकर अनामिका मध्यमा के बीच तक जाने वाली रेखा से बनता है। रिंग ऑफ सन एक हथेली में या दोनों हथेली में हो सकता है। हस्तरेखा शास्त्र के विद्वानों का मानना है कि सूर्य वलय 95 फीसदी लोगों के हाथ में होता ही नहीं है।

रिंग ऑफ सन के लाभ

रिंग ऑफ सन के लाभ

- जिस जातक की हथेली में रिंग ऑफ सन होता है वह जीवन के प्रत्येक्ष क्षेत्र में तरक्की, उन्नति प्राप्त करता है।

- ऐसे जातक को जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा बड़ी मात्रा में मिलता है।
- सामाजिक जीवन में ऐसा जातक एक प्रसिद्ध समाजसेवी बनता है और परिवार में भी उसका निर्णय ही मान्य होता है।
- जिस जातक की हथेली में सूर्य वलय हो और सूर्य पर्वत उन्नत, उभार लिए हुए लालिमा लिए हुए हो तो जातक सरकारी नौकरी में उच्च पद हासिल करता है। ऐसा जातक बिजनेस में है तो समुद्रपारीय देशों से व्यापार करता है।
- जिस जातक की दोनों हथेलियों में सूर्य वलय हो वह कभी पराजित नहीं होता।
- सूर्य वलय होने पर जातक अतुलनीय धन संपदा का मालिक बनता है।

रिंग ऑफ सन के नकारात्मक प्रभाव

रिंग ऑफ सन के नकारात्मक प्रभाव

- कुछ अवस्थाओं में रिंग ऑफ सन के नकारात्मक प्रभाव भी जातक के जीवन में देखने को मिलते हैं।
- सूर्य वलय हो और सूर्य पर्वत दबा हुआ, कमजोर और कांतिहीन हो तो जातक को कठिन परिश्रम करना पड़ता है और जीवन में दौड़धूप बनी रहती है। किसी भी काम में स्थायित्व नहीं रहता है।
- सूर्य वलय के अंदर क्रॉस का चिन्ह हो तो जातक को बदनामी का सामना करना पड़ता है।
- सूर्य वलय बनाने वाली रेखा बहुत ज्यादा गहरी हो या बहुत ज्यादा पतली हो तो भी वलय का शुभ प्रभाव नहीं मिल पाता।
- सूर्य वलय बनाने वाली रेखा कटी-फटी हो तो जातक किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाता।

कैसे मजबूत करें रिंग ऑफ सन

कैसे मजबूत करें रिंग ऑफ सन

- रिंग ऑफ सन या सूर्य वलय को मजबूत करने के उपाय भी हस्तरेखा शास्त्र में बताए गए हैं।

- नियमित सूर्य की आराधना करना, सूर्य को अर्घ्य देना सूर्य वलय को मजबूती प्रदान करता है।
- बुरे कर्मों से दूर रहना, परनिंदा, चोरी, अनैतिक संबंध से दूर रहने से सूर्य वलय को मजबूती मिलती है।
- आदित्यहृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करें।

Comments
English summary
How important is ring of sun in your hand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X