क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: हथेली में कहां-कहां बनता है धन त्रिकोण

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हस्तरेखा शास्त्र में फल कथन रेखाओं के अलावा हथेली में बनने वाले विभिन्न् प्रकार के चिन्हों से भी निर्धारित होता है। इनमें वर्ग, त्रिकोण, सर्कल, जाल, द्वीप आदि चिन्ह प्रमुख होते हैं। यदि आप अपनी हथेली में धन की स्थिति ज्ञात करना चाहते हैं? आप पता करना चाहते हैं कि आपकी किस्मत में कितना धन है? तो इसके लिए त्रिकोण या त्रिभुज का विचार किया जाता है। हथेली में कुछ खास जगह होती है जहां त्रिकोण का बनना शुभ फलदायी होता है। इसकी स्थिति और आकार के अनुसार धन की स्थिति ज्ञात की जाती है। इन्हें धन त्रिकोण कहते हैं।

आइए जानते हैं हथेली में कहां-कहां धन त्रिकोण बनता है...

 जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा

जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा

  • हथेली के ठीक मध्य में जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा जिस स्थान पर मिलती हो, वहां से कुछ दूरी पर यदि कोई तीसरी सामान्य रेखा आकर त्रिकोण बनाए तो इसे सबसे प्रमुख धन त्रिकोण माना जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में यह धन त्रिकोण होता है उसके पास धन की कोई कमी नहीं होती। वह जितना खर्च करता है, उससे दोगुना उसे पुन: प्राप्त होता है। ऐसा व्यक्ति सदाचारी होता है और समाज के हित में धन खर्च करता है।
  • जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा के उद्गम स्थान पर भाग्य रेखा के कारण त्रिकोण बन रहा हो तो यह भी प्रमुख धन त्रिकोण होता है। जिस जातक के हाथ में ऐसा त्रिकोण होता है वह अखंड साम्राज्यपति बनता है। भोग विलास के तमाम आधुनिक साधन उस जातक के पास मौजूद रहते हैं।
  • धन त्रिकोण

    धन त्रिकोण

    • हथेली में मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा के बीच बनने वाला त्रिकोण धन त्रिकोण कहलाता है। ऐसे जातक को पैतृक संपत्ति प्राप्त होती है। इनके पास भूमि, भवन बड़ी संख्या में होते हैं।
    • चंद्र पर्वत पर बनने वाले धन त्रिकोण के फल से व्यक्ति को विदेशी व्यापार से अतुलनीय संपदा प्राप्त होती है। जातक विदेश में किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करता है या फिर विदेशी वस्तुओं का बड़ा आयातक-निर्यातक होता है।
    • शुक्र पर्वत

      शुक्र पर्वत

      • शुक्र पर्वत पर बनने वाले धन त्रिकोण के फलस्वरूप जातक ग्लैमर इंडस्ट्री में भरपूर नाम, दौलत, शोहरत कमाता है।
      • हथेली के मध्य में तीन विभिन्न् रेखाओं से बनने वाले धन त्रिकोण के फलस्वरूप जातक को स्थायी संपत्ति की प्राप्ति होती है। ऐसा जातक मठाधीश होता है।
      • यदि दोनों हाथों के चंद्र पर्वत पर धन त्रिकोण हो तो जातक बड़ा नेता बनता है और वह नेतागिरी करके खूब संपत्ति अर्जित करता है। हालांकि इसका अंत अच्छा नहीं होता। जातक पानी में डूबकर आत्महत्या कर लेता है।

यह पढ़ें:Abortion or Miscarriage: गर्भपात का संकेत है शुक्र पर्वत पर बना जाल


-

Comments
English summary
This Articles explains about the great triangle formed with the help of the lifeline,the headline and the mercury line also known as health line which is also known as triangle of good fortune.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X