क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड के विधायकों का बन रहा अनूठा आवास, जानिए कैसी होंगी सुविधाएं

रांची,21 नवंबर- झारखंड में नए विधायकों के चुने जाने के साथ ही पसंद के आवास को लेकर हल्ला हंगामा हर पांच वर्ष पर होता है। सभी विधायकों के लिए अलग-अलग तरह के फ्लैट होने के कारण लोग अपनी-अपनी पसंद तलाशते हैं। अब इस मुसीबत क

Google Oneindia News

रांची,21 नवंबर- झारखंड में नए विधायकों के चुने जाने के साथ ही पसंद के आवास को लेकर हल्ला हंगामा हर पांच वर्ष पर होता है। सभी विधायकों के लिए अलग-अलग तरह के फ्लैट होने के कारण लोग अपनी-अपनी पसंद तलाशते हैं। अब इस मुसीबत को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने सभी विधायकों के लिए एक जैसे आवास के निर्माण का निर्णय लिया है। इसके लिए नक्शे के प्रारूप को पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। रविवार को इन भवनों के निर्माण के लिए भूमिपूजन के साथ-साथ विधि-विधान से काम शुरू किया गया।

house

झारखंड गठन के 22 वर्ष बाद निर्माण प्रारंभ
कोर कैपिटल एरिया में बननेवाले इन आवासों के लिए लंबे समय से चल रहे प्रयासों को अब जाकर एक मुकाम मिला है। राज्य बनने के 22 साल बाद यह निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। हैदराबाद की एजेंसी केएमवी ने भूमिपूजन कर विधिविधान के साथ 70 बंगला का निर्माण कार्य आरंभ किया। एचईसी कोर कैपिटल क्षेत्र में नए विधानसभा के पास 43.5 एकड़ भूमि पर 216.05 करोड़ की लागत से जी प्लस वन डुप्लेक्स बनेंगे। अभी तक की तैयारियों के अनुसार दो साल में ये बंगले बनकर तैयार हो जायेंगे।फिलहाल कई विधायक एचईसी के रशियन हास्टल में रह रहे हैं। वैसे सीनियर विधायको को एचईसी के बंगले भी आवंटित किए गए हैं।

सभी प्रकार की सुविधाओं से संपन्न होंगे आवास
निर्माणाधीन विधायक आवास परिसर में सभी सुविधाओं से युक्त 70 डुप्लेक्स बनेंगे। परिसर मे ही एक प्रेक्षागृह (आडिटोरियम), एक क्लब हाउस , एक इनडोर स्टेडियम, एक कंवेशन शापिंग सेंटर, एक हेल्थ सेंटर, चिल्ड्रेन पार्क, विधायकों के अंगरक्षको एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग से बैरक, एक भूमिगत वाटर टैंक और एक ओवर हेड वाटर टैंक भी बनाने की योजना है।

वृक्षारोपण व लैंडस्केपिंग पर फोकस की योजना
स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भरपूर वृक्षारोपण करने की भी तैयारी है। आकर्षण के लिए लाइटिंग और लैंड स्केपिंग के साथ फूलों की क्यारियों का भी प्रविधान किया गया है। विधायक आवास एवं परिसर का निर्माण कार्य दो साल मे पूरा हो जाएगा। निर्माणकर्ता एजेंसी केएमवी का ससमय कार्य पूरा करने का रिकॉर्ड रहा है। इससे पहले जुपमी बिल्डिंग केएमवी ने बनाया है। मंत्रियों के 11 आवास का काम 90 प्रतिशत कार्य ससमय केएमवी ने पूरा कर दिया है। ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी केएमवी कर रहा है। भूमिपूजन ऐं भवन निर्माण विभाग विशेष कार्यप्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा केएमवी के जोनड डायरेक्टर कृष्णा प्रसाद, परियोजना प्रबंधक एसएन राव एवं अजय सिंह सहित कई अन्य कर्मी शामिल हुए।

Comments
English summary
Unique residence being built for Jharkhand MLAs, know how the facilities will be
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X