
पंजाब: स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर जिला अफसरों और प्रिंसिपलों के तबादले, देखें ताजा सूची
punjab latest news in hindi: पंजाब में स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर जिला अफसरों एवं प्रिंसीपल के हुए ट्रांसफर किए गए हैं। आज सरकार की ओर से इसकी सूची जारी की गई।

पंजाब: सरकार की अपराध रोकने की कवायद, DGP के आदेश- सोशल मीडिया से हटाएं हथिवारों वाली पोस्टें

एक और अहम खबर,सरकारी स्कूलों में मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में क्रिएटिविटी बढ़ाने और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में समग्र शिक्षा के तहत सेशन 2022-23 के लिए सरकारी प्राइमरी, मिडल, हाई और सेकेंडरी स्कूलों के लिए बिल्डिंग एस लर्निंग एड के तहत ग्रांट जारी कर बाला वर्क करवाने के लिए कहा है। इसके तहत विद्यार्थी स्कूलों की दीवारों पर बने चित्रों को देख कर अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे और उन्हें लंबे समय तक याद भी रखेंगे।
दफ्तर डायरेक्टर जरनल स्कूल एजुकेशन द्वारा जारी ग्रांट के जरिये राज्य के 5500 प्राइमरी, 2200 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बाला वर्क का काम किया जाना है। इसके लिए राज्य भर के स्कूलों के लिए 3.85 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। साथ ही कहा गया है कि स्कूलों में करवाया जाने वाला बाला वर्क पुस्तकों पर आधारित हो। जालंधर जिले के 413 प्राइमरी, मिडल और 128 हाई, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 27.05 लाख रुपए जारी की गई है।