क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिरसा: AAP पार्षदों ने कहा- जनता से हमारा गठबंधन , विपक्ष एकजुट हो तो बनाएंगे चैयरमैन

सिरसा में आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि हमारी पार्टी मिशन पर है कमीशन पर नहीं। अगर विपक्ष एकजुट होता है हम अपना पार्षद बनाएंगे।

Google Oneindia News
AAP Sirsa

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में आम आदमी पार्टी के 6 जिला पार्षदों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कहा कि हमारा गठबंधन जनता से है, आम आदमी पार्टी मिशन पर है, कमीशन पर नहीं है। वे आजाद उम्मीदवारों के साथ चेयरमैन बनाने का प्रयास करेंगे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

जिला प्रधान वीरेंदर कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद के जीते हुए उम्मीदवार गुरचरण फौजी, संदीप कौर, राजबीर कौर, मनजीत कौर, जसदेव सिंह निक्का, गुरभेज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा में आम आदमी पार्टी के 6 सदस्य हैं। हमारे पास चेयरमैन के लिए पूर्ण बहुमत नहीं है। हम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली के सिपाही है। पार्टी जो फैसला करेगी हमे मंजूर है।

हम आम लोग है और आम लोगों द्वारा चुने हुये है। अगर सारा विपक्ष इक्ट्‌ठा होता है तो हम अपना चेयरमैन बना सकते हैं। हमने किसी पार्टी के साथ जाने का कोई फैसला नहीं लिया। पार्षदों ने कहा कि सिर्फ अफवाह उड़ रही है हम पार्टी के दिशा निर्देशों को मानेंगे, हम न बिकेंगे न टूटेंगे। जिला पार्षदों ने कहा कि आम आदमी पार्टी आजाद पार्षदों के समर्थन से जिला परिषद मे चेयरमैन बनायेगी।

 Paresh Rawal: 'बंगालियों की मछली' और गैस सिलिंडर की कीमतों पर 'हेट स्पीच', परेश रावल पर पुलिस केस Paresh Rawal: 'बंगालियों की मछली' और गैस सिलिंडर की कीमतों पर 'हेट स्पीच', परेश रावल पर पुलिस केस

इनेलो को 3 पार्षदों की जरूरत
सिरसा जिला परिषद के 24 वार्ड है। इसमें इनेलो के 10 उम्मीदवार जीते हैं। जबकि 6 आम आदमी पार्टी के हैं। इसके अतिरिक्त भाजपा समर्थित, जजपा समर्थित और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार है। इनेलो की ओर से उम्मीदवार कर्ण चौटाला होंगे। वे पिछली बार जिला परिषद के वाइस चैयरमैन थे। इनेलो को बहुमत के लिए 3 पार्षदों की जरूरत है। इनेलो ने आप पार्षदों को मिलकर चेयरमैन और वाइस चैयरमैन बनाने का ऑफर किया था, परंतु आम आदमी पार्टी ने इसे ठुकरा दिया।

English summary
Sirsa AAP councilors said if the opposition unites will make chairman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X