क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajasthan : गहलोत सरकार ने शुरू की फ्री सेनेटरी नैपकिन योजना, जानिए 'उड़ान' के बारे में

By समाचार डेस्क
Google Oneindia News

जयपुर, 30 सितंबर। राजस्थान सरकार राज्य की सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन नि:शुल्क उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस 'उड़ान योजना' के बारे में ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आत्मविश्वास की नई उड़ान, हर नारी का स्वाभिमान "उड़ान", माहवारी महिलाओं की एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है। आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। अब हमें माहवारी के बारे में खुलकर चर्चा करनी चाहिए। परिवार में महिलाओं को संकोच छोड़कर इसके बारे में बात करनी चाहिए।"

गहलोत सरकार ने शुरू की फ्री सेनेटरी नैपकिन योजना

उन्होंने आगे कहा कि 'हमने निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण की योजना शुरू की है। यह योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगी।' आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे। यह योजना राज्य की सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए है। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता के प्रति लापरवाह होती है, विशेषकर के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस ओर ध्यान नहीं देती है। राज्य सरकार राज्य की सभी महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उड़ान योजना की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें सभी महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन दिया जाएगा। जिससे उनका बहुत से रोगों बचाव होगा साथ ही उनका बेहतर स्वास्थ्य होगा।'

उड़ान योजना के अंतर्गत अभी तक राज्य की सभी छात्राओं और किशोरियों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन दिए जाते थे, लेकिन अब सरकार ने योजना का दायरा बढ़ा दिया है और अब राज्य की सभी महिलाओं को भी चरणबद्ध तरीके से मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे।

मुफ्त सेनेटरी नैपकिन मिलने से महिलाओं छात्रों, किशोरियों को अच्छा स्वास्थ्य और हाइजीन की सुविधा मिलेगी। सरकार ने राज्य के सभी विद्यालय कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को नोटिस जारी करके योजना की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से करने के लिए कहा है ताकि राज्य की सभी छात्राएं महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। इस योजना की जानकारी देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि सभी महिलाएं को इस योजना की जानकारी मिल सके।

राजस्थान : गहलोत सरकार का बड़ा कदम, RGHS स्कीम को मिली अतिरिक्त बजट की मंजूरीराजस्थान : गहलोत सरकार का बड़ा कदम, RGHS स्कीम को मिली अतिरिक्त बजट की मंजूरी

Comments
English summary
Rajasthan : Gehlot government started free sanitary napkin scheme, see CM Ashok Gehlot Tweet .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X