क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: जेल में अब जाली के बीच नहीं, सीधे अपने परिजनों से मिल सकेंगे कैदी

By Vijay Singh
Google Oneindia News

लुधियाना। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल का दौरा किया। इस बीच कैदियों की उनके परिवारों के साथ सीधी मुलाकात के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इससे कैदियों को पहली बार सीधे अपने परिवारों से मिलने का मौका मिलेगा। इससे पहले परिवार के सदस्य जाली के जरिए कैदियों से मिलने जा सकते थे।

Punjab government started this special facility for prisoners

जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि किसी भी कैदी के परिवार के 5 सदस्य उसके साथ एक घंटा बिता सकेंगे और कैदी अपने परिवार के साथ बैठकर खाना भी खा सकेगा। उन्होंने कहा कि जेलों में बंद बड़े गैंगस्टरों और अपराधियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही जिस कैदी का जेल विभाग में खराब रिकॉर्ड है, उसे यह सुविधा नहीं दी जाएगी। इस मुलाकात के लिए कैदी या उसके परिजन ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। जेल मंत्री ने बताया कि आज 15 परिवार सीधे तौर पर मिल रहे हैं और पंजाब की 23 जेलों में ये स्कीम शुरू की गई है। जिन कैदियों को पैरोल नहीं मिलती, उनके परिजन भी सीधे तौर पर उनके साथ मुलाकात कर सकते हैं।

जेल मंत्री ने कहा कि जेल में 14 हजार के करीब कैदी नशे के आदी है और राज्य की अलग-अलग यूनीवर्सिटियों के करीब 350 विद्यार्थी ये सर्वे करेंगे कि उक्त कैदी नशे के आदी किस तरह बने। इस दौरान जेल मंत्री द्वारा जेल के सामने पेट्रोल पंप का भी उद्घाटन किया गया, जहां कैदी काम कर सकेंगे।

Extortion Case: नोरा फतेही से हुई 6 घंटे की पूछताछ, सुकेश से जुड़े एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासेExtortion Case: नोरा फतेही से हुई 6 घंटे की पूछताछ, सुकेश से जुड़े एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासे

रूपनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
पंजाब में ही जिला रूपनगर पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर राज सिंह उर्फ ​​राजा बसाली को गोला-बारूद और नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि मनविंदर वीर सिंह, पी.पी.एस. पुलिस कप्तान (जासूस) और तलविंदर सिंह गिल, पी.पी.एस. पुलिस उपकप्तान (जासूस) रूपनगर के नेतृत्व में भगोड़े/गैंगस्टर राज सिंह उर्फ ​​राजा बसाली पुत्र ओंकार को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस रूपनगर ग्राम बसाली थाना नूरपुरबेड़ी निवासी सिंह निवासी हत्या/अपहरण/झगड़ा के 9 मामले पर 315 बोर की 3 पिस्टल और 52 ग्राम नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर सतनाम सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. रूपनगर टीम ने उक्त आरोपित को बाहद्द गांव आजमपुर से 3 पिस्तौल 315 बोर सहित 3 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 52 ग्राम नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ नूरपुरबेदी थाने में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी के खिलाफ नूरपुरबेदी व ऊना आदि में करीब 9 मामले दर्ज हैं, जिसमें वह भगोड़ा था।

Comments
English summary
Punjab government started this special facility for prisoners
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X