क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में साढ़े 37 लाख किसान, CM भूपेश का कलेक्टरों को निर्देश 15 दिनों में अभियान चलाकर KYC करें अपडेट

Google Oneindia News

रायपुर। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में गिर सकती है, लेकिन आपने e-KYC पूरी नहीं की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है। छत्तीसगढ़ में 37.46 लाख किसानों की संख्या है, लेकिन अब तक सिर्फ 3.30 लाख किसानों के केवायसी का सत्यापन हुआ है। केवायसी सत्यापन के लिए लोक सेवा केंद्रों में किसानों की भीड़ उमड़ रही है।

more than 37 lakh farmers in chhattisgarh cm bhupesh instructions to collectors update kyc in 15 days

किसानों को समस्या न हो इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टर को प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि के लिए शत-प्रतिशत किसानों का KYC सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जिलों में किसानों के KYC पूर्ण कराने 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान ऐसे सभी किसान जिनका बैंकों में KYC नहीं हुआ है, उसे पूरा किया जाए। सीएम के निर्देश के बाद सभी जिलों के कलेक्टरों व कृषि उप संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं। किसानों की संख्या के हिसाब से 15 दिनों में e-KYC अपडेट करना बड़ी चुनौती है।

e-KYC अनिवार्य, 31 मई तक समय
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को ई-केवीयसी सत्यापन पोर्टल या लोक सेवा केंद्रों या बायो मेट्रिक के माध्यम से 31 मई 2022 तक अनिवार्य रूप से पूरा करने कहा गया है। योजना के पात्र हितग्राही किसानों का ई-केवायसी सत्यापन करवाने 15 दिनों का विशेष अभियान चलाकर KYC जोड़ने के निर्देश सभी जिलों के कलेक्टर व कृषि उप संचालकों को दिए हैं। किसानों का e-KYC समय पर पूरा हो जाएगा।

फर्जीवाड़ा रोकने e-KYC अनिवार्य
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकृत सभी किसानों को e-KYC करना अनिवार्य कर दिया है। इसका उद्देश्य योजना का लाभ पात्र किसानों को देना और फर्जीवाड़ा रोकना है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर e-KYC अपेडट करना है। योजना के तहत 6 हजार रुपये साल में किसानों को मिल रहे हैं। अफसरों के मुताबिक राज्य के 35 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। अब e-KYC अपडेट होने के बाद ही किसानों के खातों में पैसा आएगा।

घर बैठे भी कर सकते हैं e-KYC
बता दें पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है और बेहद आसानी से आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। इसके बाद पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा। इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा।

विधानसभा चुनाव से डेढ़ साल पहले सीएम भूपेश बघेल कही बड़ी बात, छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा !विधानसभा चुनाव से डेढ़ साल पहले सीएम भूपेश बघेल कही बड़ी बात, छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा !

इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें। इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें। इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट कर सकते हैं।

English summary
more than 37 lakh farmers in chhattisgarh cm bhupesh instructions to collectors update kyc in 15 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X