क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपराज्यपाल ने गिनाईं AAP सरकार की उपलब्धियां, 5 साल में दिल्ली की GSDP 50 फीसदी बढ़ी

दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र में बैजल ने सदन में दिल्ली सरकार के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ बुधवार को शुरू हो गया। दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र में बैजल ने सदन में दिल्ली सरकार के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीएसटी माफी के लिए केंद्र सरकार के पास जाने की सलाह विपक्ष को दी।

arvind kejriwal

सदन में मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार के कार्यों से कल्याणकारी गतिविधियों और विकास प्रक्रिया को बल मिला है। कोविड महामारी से आर्थिक विकास बाधित हुआ। बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था में लचीलेपन के कारण दुष्प्रभाव की भरपाई हो सकी है। 2021-22 के दौरान सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्यों पर 9,23,967 करोड़ रुपये दर्ज हुए, जिसमें पिछले पांच वर्षों के दौरान 6,16,085 करोड़ रुपये की तुलना में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

सदन को उपराज्यपाल ने बताया कि वर्तमान मूल्यों पर दिल्ली की अनुमानित प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2021-22 में 4,01,982 करोड़ रुपये रही है, जो राष्ट्रीय औसत की तुलना में तीन गुना अधिक है।

उपराज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली की अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड महामारी के बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ है। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने का प्रयास किया। वन नेशन वन राशन कार्ड के जरिये सुविधा उपलब्ध कराई गई। जल बोर्ड हर क्षेत्र में पानी सप्लाई कर रहा है। यमुना की सफाई का काम हो रहा है।

अन्य उपलब्धियां
देवनगर में 784 बहुमंजिली घरों का निर्माण चल रहा है।

दिल्ली जलबोर्ड ने 15000 किलोमीटर पाइपलाइन नेवटर्क के माध्यम से 945 एमसीडी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

1577 अनधिकृत कॉलोनियों में पाइपलाइन से जलापूर्ति की जा रही है।

यमुना की सफाई के लिए इनोवेटिव इंटरसेप्टर सीवर प्रोजेक्ट का कार्य पूरा किया गया।

बिजली सब्सिडी योजना का लाभ 91.40 प्रतिशत आवासीय उपभोक्ताओं को प्राप्त हुआ।

अब तक 1160 सरकारी भवनों पर करीब 136 मेगावॉट क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया।

100 वातानुकूलित सीएनजी बसों में सीसीटीवी व जीपीएस लगाया गया है।

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 390 किलोमीटर।

पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे व बस स्टॉप, पार्क में मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराने का काम पूरा किया।

बारापुला फेज-3 के सराय काले खां से मयूर विहार तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर

वजीराबाद और जगतपुर के बीच अंडरपास और आउटर रिंग रोड पर गांधी विहार के पास पैदल यात्री सबवे व आश्रम चौक पर अंडरपास का काम पूरा होने वाला है।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार कर एंटी स्मॉग गन, औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी से संचालित करने, ग्रैप, रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ समेत कई अभियान चलाए गए।

ये भी पढ़ें- 'BJP ने 100 सीटें बहुत कम अंतर से जीती हैं, इसलिए जल्दी ही...', हेमंत सोरेन का यूपी पर बड़ा दावाये भी पढ़ें- 'BJP ने 100 सीटें बहुत कम अंतर से जीती हैं, इसलिए जल्दी ही...', हेमंत सोरेन का यूपी पर बड़ा दावा

Comments
English summary
Lt Governor counts achievements of AAP government, Delhi GSDP increased by 50 percent in 5 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X