क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Haryana: हुड्डा के गढ़ गोहाना में बोले CM खट्टर, 'हरियाणा में हमने भ्रष्टाचारियों के पंख काट दिए'

भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 2014 से पहले भय और भ्रष्टाचार का राज था, हमारी सरकार ने इन दोनों को ही खत्म कर दिया है।

Google Oneindia News
Manohar Lal Khattar

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ गोहाना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जमकर गरजे। जन उत्थान रैली में अपने संबोधन में मनोहर लाल ने जहां अपनी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं पूर्व की सरकारों पर भी हमला बोला। खासकर कांग्रेस उनके निशाने पर रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रदेश में बीबीसी (बदली, भर्ती और सीएलयू) की इंडस्ट्री चलती थी। इन तीनों ही कामों में जबरदस्त भ्रष्टाचार था लेकिन हमारी सरकार ने इस इंडस्ट्री को खत्म किया।

बेरोजगारी के आंकड़ों पर भी मनोहर लाल ने विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है, परंतु वास्तविक्ता यह है कि जो लोग भ्रष्टाचार करते थे, वे लोग आज बेरोजगार हो गए हैं। इसके कारण से विपक्ष को बेरोजगारी का बढ़ा हुआ आंकड़ा मिलता है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 8.50 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां दी गई हैं, जबकि एक लाख से अधिक युवाओं को पक्की नौकरी दी गई है। इसके अलावा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरियां दी जा रही हैं और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत भी 32 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता दिलाई गई है।

भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 2014 से पहले भय और भ्रष्टाचार का राज था, हमारी सरकार ने इन दोनों को ही खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में तबादले ऑनलाइन हैं और बिना खर्ची पर्ची के नौकरी दी जाती है। इसी प्रकार सीएलयू के काम को पारदर्शी बनाया है और कानून व्यवस्था को मजबूत किया है।

केंद्र के साथ कदमताल कर रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी केंद्र सरकार के साथ कदमताल कर रही। 2014 से अब तक डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में इतने कार्य किए हैं कि उनको गिनना मुशिकल है। पहले सरकारें गरीबों के लिए योजनाएं बनाने के दावे करती थी लेकिन हमने योजनाओं गरीबों से ही शुरू की हैं।

पारदर्शी शासन देने के साथ साथ प्रदेश में हरियाणा एक हरियाणवी एक की परपंरा शुरू की। बदलाव का असर है कि आज लोगों के घर बैठे राशन कार्ड बन रहे हैं और घर बैठे पेंशन मिल रही है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पीपीपी के माध्यम से हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने, खिलाड़ियों के लिए आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन पॉलिसी बनाने समेत संत-महापुरुष की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का गुणगान किया।

ये भी पढ़ें- Haryana News: जननायक जनता पार्टी में बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं, पार्टी को मजबूत बनाना मिशनये भी पढ़ें- Haryana News: जननायक जनता पार्टी में बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं, पार्टी को मजबूत बनाना मिशन

English summary
Haryana CM Manohar Lal Khattar says Our government has ended corruption
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X