क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

70 हजार लाभार्थी निकले अयोग, CM भगवंत मान ने 'स्मार्ट राशन कार्ड' की जांच के दिए थे आदेश

आयोग के लाभार्थियों की छंटनी को लेकर पंजाब सरकार ने जांच शुरू कर दी है। पंजाब में इस समय 40.68 लाख स्मार्ट राशन कार्ड हैं, जिनमें से 9.61 लाख कार्डों का जांच का काम पूरा हो चुका है।

Google Oneindia News
भगवंत मान

पंजाब में करीब 70 हजार राशन कार्ड कमीशन पाए गए हैं। दरअसल, सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने 'स्मार्ट राशन कार्ड' की जांच के आदेश दिए थे, जिसमें करीब 70 हजार लाभार्थी अयोग निकले हैं। बड़ी संख्या में आयोग द्वारा पहचाने गए लाभार्थी अमीर भी हैं। पिछली सरकार के दौरान शर्तों को पूरा नहीं करने वाले परिवारों को भी आटा दाल योजना का लाभ दिया गया था। वर्तमान सरकार द्वारा आटा दाल योजना (स्मार्ट राशन कार्ड) की समीक्षा 31 जनवरी तक पूर्ण की जानी है। सूत्रों के अनुसार स्मार्ट राशन कार्डों के जांच को लेकर खाद्य एवं सप्लाई विभाग द्वारा 1 फरवरी को बैठक बुलाई गई है, जिसमें दोषी पाए गए लाभार्थियों के बारे में चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा 3 महीने के अनाज कोटा के लिए जो पंजाब भेजा गया था, उसमें करीब 11 फीसदी की कटौती की गई थी। लाभार्थियों की संख्या केंद्र द्वारा तय कोटा से कहीं अधिक है।

आयोग के लाभार्थियों की छंटनी को लेकर पंजाब सरकार ने जांच शुरू कर दी है। पंजाब में इस समय 40.68 लाख स्मार्ट राशन कार्ड हैं, जिनमें से 9.61 लाख कार्डों का जांच का काम पूरा हो चुका है। जांच किए गए राशन कार्डों में से 68,800 राशन कार्ड आयोग पाए गए हैं, जिसके अनुसार लगभग 7.15 प्रतिशत राशन कार्ड अमान्य हैं। इन कार्डों पर करीब सवा 3 लाख हितग्राही खाद्यान्न ले रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतसर और होशियारपुर में जांच का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। 20 जनवरी तक हुए सर्वे के अनुसार पंजाब के मानसा जिले में अब तक सर्वाधिक सर्वे कार्य का 65.22 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इस जिले में 3689 लाभार्थी आयोग निकले हैं। पठानकोट जिले में 61.34 प्रतिशत कार्डों की जांच की गई है और 4805 लाभार्थी आयोग पाए गए हैं और मालेरकोटला में 57.96 प्रतिशत कार्ड की जांच हो चुकी है और इस जिले में 1912 लाभार्थी आयोगों की पहचान की गई है।

20 जनवरी तक की जांच में सबसे अधिक आयोग लाभार्थी 11560 जिला बठिंडा चिन्हित किए गए हैं और लुधियाना में 6185 लाभार्थी आयोग पाए गए हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आयोग को जो लाभार्थी मिले वे जमीन जायदाद के मालिक थे या उनमें कई रोजगार चिन्हित भी हैं। वर्तमान में पंजाब में कुल 1.57 करोड़ लाभार्थियों को खाद्यान्न दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के 5 साल के शासन के दौरान 3,82,090 राशन कार्ड अवैध पाए गए और रद्द किए गए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 5 सितंबर को सभी उपायुक्तों को पत्र जारी कर आटा दाल योजना के लाभार्थियों के नाम हटाने का आदेश जारी किया था।

यह भी पढ़ें- पंजाब: सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, सेशन शुरू होने से पहले किताब देगी मान सरकार

Comments
English summary
70000 beneficiaries fake CM Bhagwant Mann ordered to check smart ration card
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X