क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वॉलंटरी स्कीम में आवेदन करने के बाद मिलेगी 100 प्रतिशत सब्सिडी, जानें दिल्ली सरकार का पूरा प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली सरकार ने इस बात की घोषणा की है कि अक्तूबर से दिल्ली वासियों को पावर सब्सिडी के जरिए ही मुफ्त बिजली दी जाएगी। अब तक दिल्ली में जो लोग 200 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते आ रहे हैं। उन्हें सरकार द्वारा 100 प्रतिशत मुफ्त बिजली दी जा रही है। वहीं जिन लोगों का 200 यूनिट से ज्यादा बिजली बिल आता है। उनको सरकार द्वारा बिजली बिल की खपत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। वहीं अब दिल्लीवासियों को वॉलंटरी सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत बिजली बिल पर छूट मिलेगी। वॉलंटरी सब्सिडी स्कीम के लागू होने के बाद दिल्ली वासियों के पास सब्सिडी चुनने या न चुनने का विकल्प होगा। वर्तमान समय में दिल्ली में चल रही फ्री बिजली बिल योजना इस स्कीम के आने के बाद डिफॉल्ट तौर पर लागू नहीं होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

delhi

वॉलंटरी सब्सिडी योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ता अगर 200 यूनिट बिजली का उपभोग करता है। उस पर उसको 100 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। वहीं अगर आप 400 यूनिट तक बिजली का उपभोग कर रहे हैं। ऐसे में 50 प्रतिशत सब्सिडी (800 रुपये तक) मिलेगी।

दिल्ली सरकार की इस स्कीम में अगर आप 31 अक्तूबर तक अप्लाई करते हैं। ऐसे में आपको पूरे महिने के लिए 100 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। वहीं अगर आप इसमें आवेदन नहीं करते हैं। ऐसे में आपको पूरे महीने का बिल चुकाना होगा। हालांकि, इसके बाद अगले महीने दोबारा अप्लाई किया जा सकता है।

इसमें आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 7011311111 के व्हाट्सएप नंबर पर Hii लिखकर मैसेज करना होगा। इसके बाद BSES से एक एसएमएस लिंक आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को फिल करके सबमिट कर देना है।

'गुजरात में सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे', वडोदरा में केजरीवाल का वादा'गुजरात में सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे', वडोदरा में केजरीवाल का वादा

English summary
100 Percent subsidy after applying in voluntary scheme delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X