क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Navratri 2017: आखिर क्या है डांडिया डांस और नवरात्रि का कनेक्शन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि आते ही चारों ओर डांडिया डांस की धूम मच जाती है, खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे लोग जब डांडिया करते हैं तो वो समां ही कुछ और होता है। पहले तो ये डांस गुजरात और राजस्थान तक ही सीमित था लेकिन बदलते वक्त ने इस डांस को काफी ग्लैमराइज्ड कर दिया है और इसी वजह से आज के नवयुवकों को भी डांडिया का बेहद इंतजार रहता है।

क्या है नवरात्रि और गरबा का रिलेशन?क्या है नवरात्रि और गरबा का रिलेशन?

लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की आखिर डांडिया और नवरात्रि का संबंध क्या है, अगर नहीं तो चलिए आज इसी मुद्दे पर विस्तार से बात करते हैं...

ये नवरात्रि है शुभ, कैसे, जानने के लिए यहां क्लिक करें....

डांडिया रास का मतलब

डांडिया रास का मतलब

  • दरअसल डांडिया रास के जरिए देवी और असुर महिषासुर के बीच की नकली लड़ाई का मंचन किया जाता है और इसी वजह से इसे तलवार नृत्य उपनाम है।
  • छड़ें यानी कि डांडिया दुर्गा की तलवार का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • महिलाएं मां दुर्गा का रूप धरती हैं और इसी कारण वो पारंपरिक परिधानों में 16 श्रृंगार करती हैं।
  • रास का संबंध श्रीकृष्ण से

    रास का संबंध श्रीकृष्ण से

    • वैसे रास का संबंध श्रीकृष्ण से है और पांरपरिक पूजा के बाद इस डांडिया में पुरूष भी शामिल होते हैं।
    • और जब महिला और पुरूष दोनों इस डांस को करते हैं तो वो श्रीकृष्ण की रास लीला को प्रस्तुत करते हैं।
    •  डांडिया और गरबा के बीच का अंतर

      डांडिया और गरबा के बीच का अंतर

      • गरबा और रास के बीच मुख्य अंतर यह है कि गरबा विभिन्न हाथ और पैर आंदोलनों के होते हैं, जबकि रास, (रंगीन सजाया छड़ें की जोड़ी) के साथ खेला जाता है।
      • गरबा में लोगों की संख्या पर ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है, जबकि डांडिया कदमों से ज्यादातर लोगों की भी संख्या की आवश्यकता होती है।
      • मार्डन हो गया है डांडिया

        मार्डन हो गया है डांडिया

        • अब तो बड़े-बड़े व्‍यापारिक संगठन और कंपनियां अच्‍छी खासी कीमत पर डांडिया और गरबा का आयोजन करते हैं।
        • लोग ऐसे मौकों में हिस्‍सा लेने के लिए बड़ी कीमतों पर टिकट लेकर इसमें शामिल भी होते हैं।
        • इस तरह से अब तो ये हमारे देश का एक बड़ा आयोजन बनकर सामने आया है।
        • एकता का मानक

          एकता का मानक

          • जहां गरबा का आयोजन मां की पूजा से पहले किया जाता है, वहीं डांडिया आरती के बाद खेला जाता है।
          • ये डांस एकता का मानक है, जिसमें लोग खुशी-खुशी शामिल होते हैं।
          • नवरात्रि के त्‍योहार को सिर्फ अच्‍छाई की बुराई पर जीत (मां दुर्गा की महिषासुर पर जीत) के रूप में नहीं बल्कि भारतीय संस्‍कृति में एकता के प्रतीक के रूप में भी मनाते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि देखा जाए तो भक्‍त इस त्‍योहार को सिर्फ मां की पूजा करके ही नहीं मनाते, बल्कि साथ ही साथ पारंपरिक और रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर लोक गीत गाकर गरबा और डांडिया भी खेलते हैं।

Comments
English summary
It is very simple dance and is performed by a group who move in circles to measure steps, marking time by sticks called dandia. Dandiya are the featured dances of Navratri evenings in Gujarat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X