क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगहन का पहला गुरुवार, धन-दौलत के लिए करें मां लक्ष्मी की पूजा

हिंदू कैलेंडर बिक्रम संवत के नौवें महीने अगहन का पहला गुरुवार 9 नवंबर यानी आज पड़ेगा। अगहन महीने में पड़ने वाले गुरुवार को मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन लक्ष्मी की उपासना हर घर में की जाती है। कहते हैं कि अगहन महीने के गुरुवार को लक्ष्मी की पूजा काफी फलदायी होती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदू कैलेंडर बिक्रम संवत के नौवें महीने अगहन का पहला गुरुवार 9 नवंबर यानी आज पड़ेगा। अगहन महीने में पड़ने वाले गुरुवार को मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन लक्ष्मी की उपासना हर घर में की जाती है। कहते हैं कि अगहन महीने के गुरुवार को लक्ष्मी की पूजा काफी फलदायी होती है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और सुबह-सवेरे ही पूजा कर लेती हैं। पूजा के बाद दोपहर में अगहन बृहस्पतिवार की कहानी सुनी जाती है।

Aghan Mahina

अगहन महीने के गुरुवार के लिए महिलाएं एक दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं। बुधवार शाम में घर में मुख्य द्वार के सामने रंगोली बनाई जाती है और अंदर चावल के आटे से रेहन बनाया जाता है। रंगोली जैसी बेलों के अलावा मां लक्ष्मी के चरण भी बनाए जाते हैं। इसके बाद रात में महिलाएं देर रात को मां के शयन की पूजा करती हैं।

गुरुवार सुबह-सवेरे उठकर महिलाएं मां लक्ष्मी की पूजा करती हैं। ये पूजा रखिया, आवंला, उसके पत्ते और धान की बालियाों के साथ की जाती है। इस पूजा में रखिया और आवंला खास होता है। मां की पूजा में मीठे पकवानों का बोग भी लगता है। पूजा के बाद दोपहर में कथा सुनने का प्रचलन है। इसके बाद शाम में मां लक्ष्मी की आरती की जाती है।

अगहन महीने में इस बार 4 गुरुवार पड़ रहे हैं। 9, 16, 23 और 30 नवंबर को इसी विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। धन-धान्य और वैभव के लिए किए जाने वाले इस पूजा को पूरी विधि के साथ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सुबह उठकर सबसे पहले क्या करना चाहिए, क्या कहता है धर्म?

Comments
English summary
First Thursday Of Aghan Month: guruvar pooja vidhi and importance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X