keyboard_backspace

मजदूरों को कम किराए पर आवास देने की योजना को योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। शहरों में रोजगार की तलाश में आने वाले प्रवासी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को रहने की अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट 2021 में प्रधानमंत्री आवास योजना-हाउसिंग फॉर ऑल के तहत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना का ऐलान किया था। इस योजना को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

Yogi cabinet nod to affordable housing complex for labours

केंद्र सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' योजना के तहत आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रवासी शहरी गरीब मजदूरों के लिए 'किफायती रेंटल आवास और कॉम्प्लेक्स की योजना की शुरुआत की है। यह योजना शहरी प्रवासियों और गरीबों के लिए किराये के घरों के निर्माण, उनके रख-रखाव और संचालन के लिए निजी और सरकारी कंपनियों की भागीदारी को बढ़ावा देगी।

ARHC के तहत ये योजनाएं PM आवास योजना- हाउसिंग फॉर ऑल (शहरी) मिशन की अवधि मार्च 2022 तक मंजूर और स्वीकृत फंडिंग वाली होंगी। मिशन की अवधि के दौरान अनुमोदित परियोजनाओं के लिए फंड जारी करने और योजनाओं को पूरा करने के लिए अलग से 18 महीने का वक्त दिया जाएगा। इस योजना का फायदा शहरी प्रवासी, गरीब मजदूरों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों, शिक्षण संस्थाओं, पर्यटक और छात्र होंगे। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विधवाओं और कामकाजी महिलाओं, दिव्यांग, अल्पसंख्यकों को तवज्जो दी जाएगी।

ARHC के लिए राज्य सरकार और आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय के बीच एक करार होगा। राज्य सरकार इसके बाद अपने विभागों के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगी। इन दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए कोई भी एजेंसी इस योजना का हिस्सा बन सकती है और नगर निकाय के जरिए अप्लाई कर सकती है।

मिलेंगी ये ढेरों ये सुविधाएं ARHC में साइट पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जैसे आन्तरिक सड़कें, रास्ते, ग्रीन एरिया, खुली जगह, बाउंड्रीवॉल, पानी की सप्लाई, सीवेज, इलेक्ट्रिसिटी को शामिल किया जाएगा। इन घरों के बेडरूम में बिस्तर, साइड टेबल, अलमारी, लॉकर, रसोई और शौचालय जैसी सामान्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। सभी परियोजनाओं को कम से कम 25 साल तक केवल EWS/LIG वर्ग के शहरी प्रवासियों, गरीबों को किराए के लिए ही दिया जाएगा। अगर इस योजना के तहत किराए के अलावा किसी और मकसद के लिए ARHC का इस्तेमाल किया जाता है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

योगी सरकार के चार साल: सभी ब्लॉकों में लगा रोजगार मेला. 100 लोगों को काम देने का लक्ष्ययोगी सरकार के चार साल: सभी ब्लॉकों में लगा रोजगार मेला. 100 लोगों को काम देने का लक्ष्य

Comments
English summary
Yogi cabinet nod to affordable housing complex for labours
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X