keyboard_backspace

लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए निरंतर चल रहा कॉलोनियों को सैनिटाइज करने का काम

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

भोपाल, 8 जुलाई। नगर निगम प्रशासन शहर में कोरोना से बचाव के लिए निरंतर सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है। शहर के 74 बंगला, श्यामला हिल्स, नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, पिपलानी, सिंधी कॉलोनी, ललिता नगर, ओम नगर कोलार, रोशनपुरा, टीटी नगर, जवाहर चौक सहित अन्य स्थानों पर नगर निगम द्वारा निरंतर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है।

sanitizing

भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत और नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी के निर्देश पर निगम प्रशासन शहर के अलग-अलग इलाकों को चिन्‍हित कर सैनिटाइज करने का अभियान चला रहा है, जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके। नगर निगम प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर आए तो उसका असर शहर में अधिक न हो, इसलिए रोजाना सुबह से 10 से शाम पांच बजे के बीच कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा है। टैंकरों के जरिए कॉलोनियों में सैनिटाइज का छिड़काव किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी उद्यानिकी का प्रशिक्षण, तैयारियां शुरूमध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी उद्यानिकी का प्रशिक्षण, तैयारियां शुरू

इसके अलावा नगर निगम प्रशासन शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रण विरोधी मुहिम भी चला रहा है। रोजाना सुबह 10 से शाम छह बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमण अमला सड़कों के किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों को हटा रहा है, जिससे भीड़-भाड़ न और कोरोना से बचाव किया जा सके। अब तक जवाहर चौक इलाके से 40 अस्थाई दुकानें और कोलार, शाहपुरा, लालघाटी, पीरगेट सहित अन्य क्षेत्रों से पांच दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों, ठेलों को हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है।

Comments
English summary
The work of sanitizing the colonies is going on continuously to save people from corona virus
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X