keyboard_backspace

सबसे तेज तरक्की करने वाले राज्‍यों में हरियाणा फिर पहले पायदान पर, नीति आयोग की नंबर-1 की मुहर

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़। सबसे तेज तरक्की करने वाले देश के सभी राज्‍यों में हरियाणा पहले पायदान पर है। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस राज्य ने सतत विकास लक्ष्यों में (एसडीजी) में सबसे तेज तरक्की के मामले में 10 अंक हासिल किए हैं। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है। यानी कि, हरियाणा फिर नंबर-वन आया है। एक अधिकारी ने कहा कि, नीति आयोग की ओर से जारी सतत विकास के लक्ष्य की तीसरी रिपोर्ट में राज्यों की रैकिंग में केरल टॉप पर रहा, जबकि हरियाणा 14वें स्थान पर। मगर, तरक्की के साथ मूलभूत सुविधाओं के मामले में हरियाणा सबसे आगे है। वो इसलिए कि, सतत विकास लक्ष्यों में सुधार के लिए हरियाणा को सबसे ज्यादा 10 अंक मिले हैं।

Haryana again ranks first among the fastest growing states, NITI Aayog report

घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने से लेकर गैस कनेक्शन में प्रदेश अव्वल है। इसके साथ ही कृषि उत्पादकता के मामले में भी प्रदेश के आगे कोई राज्य नहीं टिक पा रहा है। विकास के पहिये को तेजी देने के साथ प्रदेश सरकार का हरियाली बढ़ाने पर भी पूरा फोकस है। नीति आयोग की ओर से जारी की गई एसडीजी रिपोर्ट में प्रकृति, स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग, आर्थिक विकास, संस्थानों, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण सहित निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति का आकलन किया गया है।

ब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया ऑर्डर, ये कंपनी करेगी सप्लाईब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया ऑर्डर, ये कंपनी करेगी सप्लाई

इन मोर्चों पर सबसे आगे हरियाणा
- इंटरनेट घनत्व और मोबाइल टेली-घनत्व : 100 फीसद। यानी प्रदेश का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क न हो।
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट : 39 फीसद।
- शहरी क्षेत्र में जल निकासी सुविधा : 97.04 फीसद।
- खतरनाक अपशिष्ट का पुनर्चक्रण/उपयोग : 95 फीसद।
- घरों तक स्वच्छ जल की पहुंच : 97.57 फीसद।
- सड़क कनेक्टिविटी : 100 फीसद।
- घरों में गैस कनेक्शन : 100 फीसद।

हरियाणा में ऐसे सुधरा स्कोर
राज्य - अंक मिले (2019-20) - अंक मिले (2020-21) -
अंक सुधार
हरियाणा - 57 - 67 - 10
पंजाब - 62 - 68 - 06

हिमाचल प्रदेश - 69 - 74 - 05

राजस्थान - 57 - 60 - 03

चंडीगढ़ (केंद्र शासित) - 70 - 79 - 09

''हम सबका-साथ सबका विकास की रणनीति पर काम कर रहे हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट तस्दीक करती है कि हमारे प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। तरक्की के मामले में हरियाणा सभी राज्यों में सबसे आगे है। प्रदेश में सौ फीसद रोड कनेक्टिविटी है तो गैस कनेक्शन की पहुंच भी हर घर तक है। 98 फीसद घरों में नलाें से पानी पहुंचाने का काम कर चुके। शेष घरों में भी निर्धारित समय से पहले ही नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।''
- मनोहर लाल, मुख्यमंत्री।

Comments
English summary
Haryana again ranks first among the fastest growing states, NITI Aayog report
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X