keyboard_backspace

AAP नेता हरपाल सिंह चीमा का बयान, किसानों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है मोदी सरकार

Google Oneindia News

चंडीगढ़, मई 19। पंजाब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने पंजाब समेत देश के सभी किसानों की जेबों पर डाका डाला है और अरबों रुपए लूट लिए हैं। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों में 700 रुपये प्रति बोरी की बढ़त करना एक तरह से किसानों के साथ लूट है। चीमा ने कहा कि केंद्र के इस फैसले ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। इस इजाफे के बाद उक्त खाद की बोरी 1900 रुपये में मिल रही है।

Harpal Singh Cheema

किसान विरोधी ही फैसले ले रही है केंद्र सरकार- चीमा

चीमा ने मोदी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से ये सरकार किसान विरोधी फैसले ले रही है। उन्हेंने कहा कि केंद्र सरकार डीजल और खाद की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है। खेतीबाड़ी से संबंधित साधन और कीटनाशक दवाइयों में भी भारी टैक्स लगाए गए हैं, जबकि खेतीबाड़ी को टैक्सों से मुक्त रखने का फैसला किया गया था।

कॉर्पोरेट जगत की कठपुतली है केंद्र सरकार- चीमा

हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कार्पोरेट जगत की कठपुतली बन के किसान विरोधी फैसले कर रही है। किसानों को उनकी जमीन से अलग करने के लिए केंद्र सरकर ने तीन नए काले कानून लागू किए हैं। इन तीन काले कानूनों का विरोध किसानों सहित देश के अधिक्तर लोग कर रहे हैं, लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने करीबी अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई ने किसानों सहित हर वर्ग के जीवन में बुरा प्रभाव डाला है। खेतीबाड़ी से जुड़े साधनों की कीमतें पहले हीं आसमान छू रहीं हैं और अब डीएपी खाद की कीमत में 58 फीसद का इजाफा कर मोदी सरकार ने पंजाब सहित पूरे देश के किसानों की जेबों में अरबों रुपये का डाका डाला है।

ये भी पढ़ें:पंजाब सरकार को AAP ने याद दिलाए चुनावी वादें, कहा बुढ़ों, दिव्यांगों,बेसहारा बच्चों को दें 2500 रु का पेंशनये भी पढ़ें:पंजाब सरकार को AAP ने याद दिलाए चुनावी वादें, कहा बुढ़ों, दिव्यांगों,बेसहारा बच्चों को दें 2500 रु का पेंशन

Comments
English summary
Central government is robbing farmers' pockets, says AAP leader Harpal singh cheema
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X