क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

The Kashmir Files: 'तथ्य, कथ्य और सत्य में हमेशा अंतर होता है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 मार्च। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files ने लोगों के दिल-दिमाग पर दस्तक दी है। भावनाओं का एक सैलाब इस वक्त लोगों के दिलों पर उमड़ा पड़ा है तो वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर दो ग्रुप बन गए हैं। एक ग्रुप ऐसा है जो इस फिल्म में दिखाए गए कश्मीर पंडितों के दर्द को देखकर बहुत ज्यादा आहत है तो एक वर्ग ऐसा है जिसने इस फिल्म को प्रोपोगंडा करार दिया है,उन्हें ये फिल्म मुस्लिम विरोधी नजर आ रही है।

'वो निश्चित रूप से काफी दर्दनाक'

'वो निश्चित रूप से काफी दर्दनाक'

इस बारे में लखनऊ विश्वविद्यालय पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष और जाने-माने टिप्पणीकार डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं कि The Kashmir Files फिल्म में वो दिखाया गया है, जिसके बारे में ना तो कभी कोई ज्यादा चर्चा हुई और ना ही इस बारे में कभी किसी ने खुलकर विचार रखे। कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ वो निश्चित रूप से काफी दर्दनाक था। इस विषय पर फिल्म बनने से पहले मैंने एक किताब 'कश्मीर और कश्मीरी पंडित : बसने और बिखरने के 1500 साल, जिसके लेखक Ashok Kumar Pandey हैं, पढ़ी थी और उसमें भी उस सच्चाई का जिक्र है, जिसके बारे में बातें इस फिल्म के जरिए की जा रही हैं, वो शोध पर आधारित पुस्तक है।'

'वो छोकरी' वाली पल्लवी जोशी कैसे बन गई 'The Kashmir Files' की राधिका मेनन? जानिए सच'वो छोकरी' वाली पल्लवी जोशी कैसे बन गई 'The Kashmir Files' की राधिका मेनन? जानिए सच

'तथ्य, कथ्य और सत्य में हमेशा अंतर होता है'

'तथ्य, कथ्य और सत्य में हमेशा अंतर होता है'

'ये एक फिल्म है, जिसे बेशक मेहनत से बनाया गया है लेकिन लोग हमेशा चीजों को देखकर रिएक्ट कर देते हैं। लोगों को कुछ भी कहने से पहले ये जरूर सोचना चाहिए कि 'तथ्य, कथ्य और सत्य में हमेशा अंतर होता है। पहले के मुकाबले आज सोशल मीडिया काफी प्रबल हो गया है, जिसमें बहुत सारी चीजें सही दिखती हैं लेकिन वो होती नहीं है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने के लिए हमेशा चीजों की जांच-पड़ताल करनी चाहिए। जहां तक फिल्म का सवाल है तो जिस तरह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है , उससे यही लगता है कि वो अपना संदेश देने में सफल रही है।'

क्या यह फिल्म मुस्लिम विरोधी है?

क्या यह फिल्म मुस्लिम विरोधी है?

जब उनसे ये पूछा गया कि क्या यह फिल्म मुस्लिम विरोधी है? तो इस पर उन्होंने कहा कि 'जब भी देश में किसी घटना की बात होगी तो उन सारी बातों का भी जिक्र होगा, जो कि उस घटना के दौरान हुई थी। मसलन वो कब हुई, कैसे हुई लेकिन फिर भी लोगों को ये सोचना चाहिए कि वो एक फिल्म है, जिसमे एक निर्धारित वक्त में देश की एक दर्दनाक घटना को चित्रित किया गया है।'

मात्र 6 दिनों के अंदर ही 79.25 करोड़ का कलेक्शन

मात्र 6 दिनों के अंदर ही 79.25 करोड़ का कलेक्शन

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि The Kashmir Files को बनाने से पहले उन्होंने करीब 700 पीड़ितों का इंटरव्यू किया था और इस फिल्म को बनाने में उन्हें करीब चार साल लगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ने मात्र 6 दिनों के अंदर ही 79.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की समीक्षकों ने भी तारीफ की है। मालूम हो कि फिल्म में दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर ,पल्लवी जोशी और भाषा सुंबली ने अहम रोल प्ले किया है।

English summary
Vivek Agnihotri’s film, which was released last week, is having phenomenal success at the box office. In spite of being a low-budget film but some people told that it is only propaganda. But Dr Mukul Srivastava Professor & Head at Department of Journalism & Mass Communication told 'There is always a difference between fact, content and truth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X