पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी के अगले दिन बेरोजगार हो गया 'सरकारी' नौकरी वाला दूल्हा, लोग बोले- अच्छा हुआ इसके साथ

Jalpaiguri Groom lost Job after Marriage:शादी के अगले दिन पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला (WBSSC Recruitment Scam) मामले में जलपाईगुड़ी के प्रणब रॉय की नौकरी चली गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Google Oneindia News
Jalpaiguri Groom

Groom lost Job just after Marriage: हर मां-बाप का अरमान होता है कि उसकी बेटी की शादी सरकारी नौकरी वाले लड़के से हो जिससे उनकी बेटी पूरी जिंदगी खुश रहे। इस शादी के लिए वह जिंदगी भर की दौलत भी खर्च कर डालते हैं। लेकिन जब अगले दिन पता चले कि दुल्हे की सरकारी नौकरी चली गई है तो फिर परिवार पर क्या बीतता है यह लड़की के मां-बाप से अधिक कोई नहीं जान सकता। जी हां ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी(Jalpaiguri) से सामने आई है जहां एक पिता ने सरकारी क्लर्क से अपनी बेटी की शादी तय कर दी। शादी तो धूम-धाम से हो गई लेकिन जब अगले दिन लड़के के बारे में पता चला तो लड़की वालों के पैर के तले जमीन खिसक गई।

ऐसा क्या हुआ जो लड़की वाले के उड़ गए होश
दरअसल, लड़की की शादी प्रणब रॉय से हुई जो साल 2017 से जलपाईगुड़ी के राजदंगा केंडा मोहम्मद हाईस्कूल में क्लर्क का काम करते थे। दोनों के परिवार वाले बेहद खुश थे। बीते गुरुवार को दोनों की शादी हुई। लेकिन विदाई के दिन जैसे ही वह अपनी पत्नी को लेकर घर लौटे उसी दिन अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया और 842 क्लर्क की नियुक्‍त‍ि को अवैध बताते हुए रद्द करने का आदेश दिया। जब सूची सार्वजन‍िक हुई तो उसमें प्रणब रॉय का भी नाम था। नौकरी जाने की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया। पत्नी खबर सुनकर हक्का बक्का रह गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दूल्हा को सुनाई खरी-खोटी
जैसे ही शादी के बाद दूल्हे की नौकरी जाने की भनक लोगों को लगी वैसे ही इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग कहने लगे कि इस लड़का ने फर्जीवाड़ा से नौकरी पाई इसके साथ अच्छा ही हुआ।किसी ने लिखा, गुरुवार को शादी हुई, शुक्रवार को नौकरी गई, शनिवार को शादी टूटी। यह घटना इतिहास के पन्नों में दर्ज की जाएगी। एक अन्‍य ने लिखा, भरी शय्या नहीं, यह कांटों की शय्या है।

Comments
English summary
Pranab Roy of Jalpaiguri has lost his job in the case of SSC Recruitment Scam,There is a lot of discussion about this on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X