पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना पर रिसर्च के लिए डोनेट किया गया 93 साल की महिला ज्योत्सना बोस का शरीर

Google Oneindia News

कोलकाता, 21 मई: देश में पहली बार एक महिला के शरीर पर कोरोना के प्रभावों को लेकर रिसर्च होगी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की 93 साल की ज्योत्सना बोस के शरीर को इसके लिए दान किया गया है। ज्योत्सना बोस ने 10 साल पहले अपना शरीर दान करने का फैसला लिया था। बोस की इच्छा के मुताबिक ही परिवार ने उनकी मौत के बाद अब उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया है। ज्योत्सा बोस यूनियन ट्रेड लीडर भी थीं।

ेमे्न

ज्योत्सना बोस की पोती डॉ. तिस्ता ने बताया कि उनकी दादी को 14 मई को उत्तर कोलकाता के एक अस्पताल में 14 मई को भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन बाद उन्होंने दम तोड़ गिया। दादी ने 10 साल पहले संस्था को अपना शरीर दान करने की प्रतिज्ञा ली थी। ऐसे में परिवार ने फैसला लिया कि उनका शरीर डोनेट किया जाए और हमने उनके शरीर को कोविड-19 पर रिसर्च के लिए डोनेट किया है।

बताया गया है कि ज्योत्सना बोस के शरीर पर रिसर्च के जरिए मानव शरीर पर कोरोना वायरस के प्रभाव का पता लगाया जाएगा। ज्योत्सना बोस के परिवार का कहना है कि मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञ कोरोना वायरस के बारे में आज भी बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस मानव अंगों को किस तरह प्रभावित करता है। इसको लेकर कुछ अहम सवालों के जवाब ज्योत्सना बोस के शरीर पर रिसर्च से मिल सकते हैं।

पहली डोज के बाद कोवैक्सिन के मुकाबले कोविशील्ड बनाती है ज्यादा एंटीबॉडी: ICMRपहली डोज के बाद कोवैक्सिन के मुकाबले कोविशील्ड बनाती है ज्यादा एंटीबॉडी: ICMR

एनजीओ गणदर्पण ने कहा है कि इस तरह की रिसर्च के लिए बॉडी शरीर दान करने वाली ज्योत्सना देश की संभवत पहली महिला हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की दूसरी शख्सियत हैं। बोस से पहले ब्रोजो रॉय भी अपना शरीर रिसर्च के लिए दान कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल में अब तक तीन लोग कोरोना पर रिसर्च के लिए बॉडी दान दे चुके हैं।

Comments
English summary
Kolkata 93 yea old Jyotsna Bose becomes first Indian woman to have her body donated for covid research
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X