विदिशा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Vidisha Well Accident : इंस्पेक्टर शशिधर पिल्लई ने दिखाई दिलेरी, घायल होने के बावजूद ड्यूटी पर लौटे

Google Oneindia News

विदिशा, 16 जुलाई। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के लालपठार क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लोग कुएं में गिर गए हैं। गुरुवार रात से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 19 लोगों को सुरक्षित बचाया भी है। शेष लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Recommended Video

Vidisha Well Accident : इंस्पेक्टर शशिधर पिल्लई ने दिखाई दिलेरी, घायल होने के बावजूद ड्यूटी पर लौटे
रेस्क्यू टीम के सदस्य भी कुएं में गिरे

रेस्क्यू टीम के सदस्य भी कुएं में गिरे

विदिशा कुआ हादसा में मध्य प्रदेश के एक होमगार्ड इंस्पेक्टर शशिधर पिल्लई की दिलेरी भी देखने को मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों को बचाने के प्रयास में खुद शशिधर पिल्लई कुएं में गिरकर घायल हो गए थे। हालांकि बचाव दल ने इन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

 ड्यूटी को प्राथमि​कता देते हुए लौटा-इंस्पेक्टर

ड्यूटी को प्राथमि​कता देते हुए लौटा-इंस्पेक्टर

अब दूसरे दिन शुक्रवार को होमगार्ड इंस्पेक्टर शशिधर पिल्लई वापस कुआ हादसा स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्यों में जुट गए हैं। मीडिया से बातचीत में पिल्लई कहते हैं कि गुरुवार रात वे अन्य दो साथियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं गिर गए थे। थोड़ी चोट आई थी। यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाना है। इसलिए ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए लौट आया हूं।

कैसे हुआ विदिशा कुआ हादसा?

बता दें कि लालपठार में नल जल योजना का पुराना कुआं बना है। जिसको छत बनाकर ढंक रखा था। इसी में बने एक ढक्कन की जगह में से बच्चे कुएं में कूदकर नहाते थे। गुरुवार शाम को भी कुछ बच्चे उसमे नहा रहे थे। तभी एक बच्चा डूब गया, जिसे बचाने कुछ लोग कुएं में कूद गए और उन्हें देखने कुएं की छत पर दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस बीच छत टूट गयी और उस पर खड़े लोग कुएं में समा गए।

 विदिशा कुआ हादसा में क्या आ रही दिक्कतें

विदिशा कुआ हादसा में क्या आ रही दिक्कतें

दरअसल, कुआ 50 फीट गहरा है। इसमें पानी भी भरा हुआ है। आस-पास की मिट्टी कमजोर है, जो बार-बार दरक रही है। बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर तक मिट्टी ढहने से कुएं में गिर गया था। इसके अलावा कुएं के आस-पास जेसीबी मशीन से खुदाई करने पर उसमें पानी भर जा रहा है, जिसे निकालने के लिए पाइप भी लगाया गया है।

सीएम चौहान ने विवाह स्थल को बनाया कंट्रोल रूम

सीएम चौहान ने विवाह स्थल को बनाया कंट्रोल रूम

अपनी गोद ली हुई तीन बेटियों की शादी करवाने के लिए मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा ही आए हुए थे। कुआ हादसा की सूचना मिलने के बाद सीएम ने तत्काल विवाह स्थल को ही कंट्रोल रूम बना दिया और वहीं से अफसरों को ज़रूरी निर्देश और हादसे की पल पल की जानकारी लेने लगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

मध्य प्रदेश के विदिशा में बड़ा हादसा: कुएं में गिरने से 4 की मौत, 19 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारीमध्य प्रदेश के विदिशा में बड़ा हादसा: कुएं में गिरने से 4 की मौत, 19 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Comments
English summary
Vidisha well accident: Home Guard Inspector Shashidhar Pillai showed courage, returned to duty despite being injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X