वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Fortuner की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था 'ठाकुर', देखकर चौंक गई पुलिस, काटा हजारों का चालान

फॉर्च्यूनर में नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ठाकुर लिखना और काली फिल्म लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया। वाराणसी के अगले बाजार क्षेत्र में सरेराह खड़ी फॉर्च्यूनर का पुलिस ने 28 हजार से अधिक का चालान कर दिया।

Google Oneindia News

Varanasi fortuner

वाराणसी के अर्दली बाजार पुलिस चौकी के सामने खड़ी एक काले रंग की Fortuner का चालान करते हुए पुलिस ने उसे सीज कर दिया। फॉर्च्यूनर के नंबर प्लेट पर बाहर नंबर की जगह 'ठाकुर' लिखा हुआ था, इसके अलावा उसमें ब्लैक फिल्म भी लगी हुई थी। वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को चालान करने के साथ ही ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।

'रजा ई हौ भौकाल' लिखकर किया था वायरल

'रजा ई हौ भौकाल' लिखकर किया था वायरल

दरअसल, मंगलवार की रात्रि में वाराणसी जिले के कैंट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार पुलिस चौकी के सामने एक काले रंग की फॉर्च्यूनर खड़ी थी। फॉर्च्यूनर पर नंबर प्लेट पर नंबर की जगह 'ठाकुर' लिखा गया था। इसके अलावा उसमें काली फिल्म भी लगी हुई थी। उसी समय वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसका फोटो बना लिया और उसे वाराणसी के व्हाट्सएप ग्रुप तथा सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लिखा कि 'रजा ई हौ भौकाल'। मामला जानकारी में आते ही कैंट पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। पुलिस जब वहां पर पहुंची तो फॉर्च्यूनर उसी तरीके से खड़ी थी।

पुलिस का मोनोग्राम भी नहीं आया काम

पुलिस का मोनोग्राम भी नहीं आया काम

फॉर्च्यूनर पर नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ठाकुर ही नहीं बैक साइड के शीशे पर पुलिस का मोनोग्राम लगा हुआ था। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी काफी देर तक वाहन स्वामी के आने का इंतजार किए, लेकिन वाहन स्वामी का कहीं अता पता नहीं चला। उसके बाद पुलिस ने फॉर्च्यूनर के चेचिस नंबर के आधार पर 28500 का चालान कर दिया। चालान करने के बाद इसका फोटो वाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर शेयर किया गया।

ट्रैफिक पुलिस की जमकर हो रही तारीफ

ट्रैफिक पुलिस की जमकर हो रही तारीफ

इस मामले में एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक वाराणसी द्वारा ट्वीट करते हुए लिखा गया कि 'रंगबाजी का जवाब कानून से काशी बदलेगा बस साथ आप सब का चाहिए'। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद वाराणसी के लोगों द्वारा इसकी जमकर तारिफ की जा रही है। यह भी बताया गया कि यह वाहन जिस युवक का है उसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान समय में उनकी तैनाती महाराजगंज में बताई जा रही है। फिलहाल कैंट इंस्पेक्टर प्रभुनाथ द्वारा बताया गया कि वाहन काे सीज कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Recommended Video

वाराणसी में दर्दनाक हादसा, एक की मौत; चारो तरफ मची चीख पुकार

इन वेबसाइट्स पर भी हो रही Varanasi Tent City की बुकिंग, 4000 रुपए में सबसे सस्ता पैकेज इन वेबसाइट्स पर भी हो रही Varanasi Tent City की बुकिंग, 4000 रुपए में सबसे सस्ता पैकेज

Comments
English summary
Varanasi traffic police seized Thakur Fortuner while challan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X