वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

काशी विश्वनाथ धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, हर हर महादेव से गूंज उठी काशी

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया

Google Oneindia News

वाराणसी, 14 जुलाई : सावन माह का पहला दिन होने के चलते गुरुवार को सुबह से ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं। हर हर महादेव और हर हर बम बम चारों तरफ सुनाई दे रही है। मंगला आरती के बाद से दर्शन का दौर शुरू हुआ और दोपहर तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में मत्था टेका। दोपहर बाद भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने की मिली। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर से लगायत सड़कों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

तीन द्वारों से मिल रहा है भक्तों को प्रवेश

तीन द्वारों से मिल रहा है भक्तों को प्रवेश

बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को इस बार तीन द्वारों से मंदिर परिसर में प्रवेश मिल रहा है। मां गंगा में ललिता घाट पर स्नान करने के बाद गंगाद्वार से भक्त सीधे बाबा दरबार में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा दो अन्य द्वारों से भी काफी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। घाट पर एनडीआरएफ के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है।

सोमवार को 6 लाख से अधिक भक्त करेंगे दर्शन

सोमवार को 6 लाख से अधिक भक्त करेंगे दर्शन

दर्शनार्थियों के लिए इस बार मंदिर प्रशासन द्वारा रेड कारपेट बिछाने के साथ ही गर्मी में राहत के लिए टेंट लगवाया गया है और कूलर पंखे भी लगवाए गए हैं। आज से सावन भर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिये आने वाले भक्तों को बाबा झांकी दर्शन देंगे। इस दौरान बाबा के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। अनुमान है कि सावन माह में चारों सोमवार को प्रतिदिन छह लाख से अधिक भक्त बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे। वहीं सावन माह के सामान्य दिनों में रोजाना करीब ढाई लाख से अधिक भक्त श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सभी काशी में प्रमुख गंगा घाटों के किनारे एनडीआरएफ की 11 वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के जवानों के अलावा जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान भी तैनात रहेंगे। मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में साढ़े सात सौ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है, जिनके द्वारा लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आज दोपहर में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने सीआरपीएफ की महिला बटालियन के साथ चौक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गश्त किया और कांवरियों की लगाई जा रही बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया।

UP को देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनाएंगे, जानिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्या किए दावे UP को देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनाएंगे, जानिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्या किए दावे

Comments
English summary
thousands of devotees worshiped at shri kashi vishwanath on the first day of sawan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X