वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते Hor Air Balloon नहीं भर सके उड़ान, पर्यटकों के हाथ लगी मायूसी

वाराणसी में गुरुवार को तेज हवाओं और मौसम खराब होने के चलते हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके। गुरुवार को बीएचयू से हॉट एयर बैलून उड़ान भरने वाले थे लेकिन बैलून उड़ाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

Google Oneindia News

Varanasi Hor Air Balloon

एससीओ द्वारा काशी को विश्व के सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा दिए जाने के बाद एससीओ देशों के प्रतिनिधिमंडल वाराणसी में भ्रमण करने के लिए आए हैं। विश्व की सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा मिलने के बाद वाराणसी में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें 17 से 20 जनवरी तक Hor Air Balloon शो और बोट रेस तथा अन्‍य कार्यक्रम शामिल हैं। गुरुवार को वाराणसी में खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके। ऐसे में पर्यटकों और बैलून से भ्रमण करने वाले लोगों को गुरुवार को निराश होना पड़ा।

Varanasi News today

बोट रेस प्रतियोगिता रही रोमांचक
जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि फेस्टिवल के तीसरे दिन गुरुवार को खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके, लेकिन नौका दौड़ प्रतियोगिता में दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी अनोखी पहचान वाली बारह टीमों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते देखा। काशी कीपर्स ने 14:19:90 मिनट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद जल योद्धा ने दूसरा और काशी लाहिरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उत्सव धर्मी काशी की भूमि पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय काशी बैलून एवं बोट फेस्टिवल 2023 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी विथिका में विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

स्कूली बच्चों के बीच हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों से सजे काशी बैलून एवं बोट फेस्टिवल के दोपहर का सत्र राजघाट परिसर में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन 19 जनवरी को पेंटिंग एक्सीबिशन के माध्यम से दोपहर सत्र के कार्यक्रमों की श्रृंखला आरम्भ हुई। काशी के विख्यात पेंटर अनिल शर्मा ने कलर्स आफ़ काशी के थीम पर पेंटिंग विथिका सजाई जिसका अनावरण देवा फाउंडेशन की निदेशक डॉ मोहिनी झंवर ने किया। इसके साथ-साथ विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए फेस पेंटिंग एवं टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10 विद्यालयों के 80 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

प्रत्येक कैटेगरी के विजेता को 3000 रूपये एवं उपविजेता को 1000 की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरण समारोह में दिया जायेगा। निर्णायक के रूप में निराला सरीन उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के साथ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ख़ूबसूरत रंगोली भी उकेरी गयी। सम्पूर्ण पेंटिंग एक्सीबिशन के आयोजन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ मनीष अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से अविनव पेशवानी, साक्षी पेशवानी, विशाल जाने-माने इंडी फोक म्यूजिक बैंड, कबीर कैफे के शानदार प्रदर्शन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ, जिन्होंने काशी और कबीर के सभ्यतागत संगम और आध्यात्मिकता पर आधारित अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

Recommended Video

जिंदा न सही तो मुर्दा ही लौटा दो, हनीट्रैप कर साड़ी कारोबारी का मर्डर

Varanasi: साड़ी कारोबारी को अगवा कर महिला समेत पांच लोगों ने की हत्या, शव गंगा नदी में फेंका Varanasi: साड़ी कारोबारी को अगवा कर महिला समेत पांच लोगों ने की हत्या, शव गंगा नदी में फेंका

English summary
Hot air balloon could not fly in Varanasi on Thursday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X