उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

धामी सरकार ने खेल पुरस्कारों में की 25 प्रतिशत से 10 गुना तक वृद्धि, जानिए किस खेल में कितनी मिलेगी धनराशि

उत्तराखंड में धामी सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बड़ा फैसला लेते हुए खेल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ा दी है। विभाग की ओर से जारी आदेश में प्रतिभाग करने और जीतने पर 25 प्रतिशत से 10 गुना तक राशि बढ़ाई गई है।

Google Oneindia News

देहरादून, 9 सितंबर। उत्तराखंड में धामी सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बड़ा फैसला लेते हुए खेल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ा दी है। विभाग की ओर से जारी आदेश में प्रतिभाग करने और जीतने पर 25 प्रतिशत से 10 गुना तक राशि बढ़ाई गई है।

ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार

ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार

आदेश के अनुसार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ी को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़, ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को पचास लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

प्रतिभाग के लिए धनराशि का 20% पहले ही उपलब्ध कराया जाएगा

प्रतिभाग के लिए धनराशि का 20% पहले ही उपलब्ध कराया जाएगा

धामी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार पहल कर रही है। पहले खेल छात्रवृत्ति की शुरूआत करने के बाद धामी सरकार ने एक और बड़ा सिक्सर मारा है। विशेष प्रमुख अभिनव कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ओलंपिक, विश्वकप, एशियन खेल, राष्ट्रमंडल खेलों में चयन के बाद खिलाड़ी को संबंधित प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए मान्य धनराशि का 20 प्रतिशत पहले ही उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रतिभाग नहीं करता है तो पहले उपलब्ध कराई गई धनराशि लौटानी होगी

प्रतिभाग नहीं करता है तो पहले उपलब्ध कराई गई धनराशि लौटानी होगी

प्रतियोगिता में प्रतिभाग या पदक जीतने पर मिलने वाली धनराशि में इसे समायोजित किया जाएगा। यदि खिलाड़ी संबंधित प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करता है तो पहले उपलब्ध कराई गई धनराशि लौटानी होगी। नियर खिलाड़ियों को पुरस्कार की धनराशि सीनियर वर्ग की राशि की आधी और सब जूनियर को उसका एक चौथाई भाग पुरस्कार के रूप में मिलेगा। राष्ट्रमंडल खेल, एशियन चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ के साथ ही अन्य अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है। जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है।

विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ी को तीस लाख

विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ी को तीस लाख

विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ी को तीस लाख, रजत पदक विजेता को 20 लाख, कांस्य पदक विजेता को 15 लाख और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को साढ़े सात लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ी को तीस लाख, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को बीस लाख, कांस्य पदक विजेता को 15 लाख और खेलों में हिस्सेदारी करने वाले खिलाड़ी को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे।

ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर दो करोड़ धनराशि दी जाएगी

ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर दो करोड़ धनराशि दी जाएगी

ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर दो करोड़, रजत पर डेढ़ करोड़ और कांस्य जीतने पर एक करोड़ की धनराशि मिलेगी। जबकि प्रतिभाग करने पर 50 लाख धनराशि दी जाएगी। विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने पर 30 लाख रजत पर 20 लाख,कांस्य पर 15 लाख,और प्रतिभाग करने पर साढ़े सात लाख मिलेगा। इसी तरह,एशियन खेल में स्वर्ण पर 30 लाख,रजत पर 20 लाख, कांस्य पर 15 लाख और प्रतिभाग करने पर साढ़े सात लाख धनराशि दी जाएगी।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों को कई सौगात दी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों को कई सौगात दी

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को कई सौगात दी है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के शुभारम्भ के साथ ही सीएम ने खेल विभाग के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के लिए 08-08 विभागीय खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करनेए खिलाड़ियों को त्वरित नियमानुसार वित्तीय लाभ दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम धामी ने खेल विभाग उत्तराखण्ड के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों को भारतीय खेल प्राधिकरण के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों को देय मानदेय के अनुसार मानदेय में वृद्धि करने और मलखंब खेल को भी खेल नीति में शामिल के साथ ही पूर्व की भांति राज्याधीन सेवाओं में कुशल खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण पुनः लागू किये जाने का प्रयास करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैक्सी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, तीन घायलये भी पढ़ें- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैक्सी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

Comments
English summary
The Dhami government of Uttarakhand has increased the sports awards from 25 percent to 10 times, know how much money will be given in which sport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X