उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड के युवा हो जाएं तैयार, इस दिन से शुरू होगी 'समूह ग' की 3632 पदों पर भर्ती परीक्षाएं

उत्तराखंड में अगले माह से 3632 पदों पर भर्ती परीक्षा शुरू

Google Oneindia News

देहरादून, 15 सितंबर। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के इंतजार में खड़े युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले माह से 3632 पदों पर भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। तीन भर्तियों के अक्टूबर में विज्ञापन जारी होेंगे और दिसंबर से फरवरी के बीच चारों की परीक्षाएं होंगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सरकार के निर्देश, शासनादेश जारी

सरकार के निर्देश, शासनादेश जारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद रूकी भर्तियों के दरवाजे एक बार फिर खुलने लग गए हैं। इसके लिए सरकार ने निर्देश पहले ही दे दिए थे, अब इस पर वर्कआउट भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी करते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन किया गया है।

समूह ग की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को

समूह ग की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को

शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह ग की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को दे दी गई है। यूकेएसएसएससी की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था।

समूह ग की परीक्षाओं का आयोजन जल्द से जल्द कराने के निर्णय

समूह ग की परीक्षाओं का आयोजन जल्द से जल्द कराने के निर्णय

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई समूह ग की विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द कराने के लिए आयोग द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक,लेखपाल, वन आरक्षी एवं सहायक लेखाकार,लेखा परीक्षक समेत विभिन्न पदों के लिये विज्ञापन अक्टूबर 2022 में साप्ताहिक जारी किया जाना प्रस्तावित हैं।

परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022, जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 में

परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022, जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 में

अभ्यर्थियों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए उक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन माह दिसम्बर 2022 के साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 में किया जा सकता है। इसकी सूचना समाचार पत्रों में अलग से विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। डॉ राकेश कुमार ने बताया कि समूह ग के इन पदों की चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से संचालित किये जाने के लिए एक अलग अनुभाग का गठन करते हुए 06 कार्मिकों की तैनाती की गयी है।

विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर

विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर

आयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ (Candidate Grievance Redressal Cell (CGRC) स्थापित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो यहाँ से ऑफ लाइन और ऑन लाइन जानकारी ली जा सकती है। इसके लिये आयोग में स्थापित टोल फ्री नम्बर 07060002410 या दूरभाष 01334.244143 का उपयोग किया जा सकेगा। विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर देखा जा सकता है।

पूर्व के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा

पूर्व के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा

यूकेएसएसएससी के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की और से विभिन्न विभागों के लिए पूर्व में विज्ञापित और अविज्ञापित पदों के सम्बंध में मूल अधियाचन शासन को वापस भेज दिया गया है। जिन्हें अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित कराया जायेगा। साथ ही पूर्व के अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

केस टू केस बेसिस पर परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाए

केस टू केस बेसिस पर परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाए

सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 13 परीक्षाएं, जिनका आयोग की ओर से पूर्व में विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है व ऐसी 05 परीक्षाएं, जिनका यूकेएसएसएससी को अधियाचन प्राप्त हो चुका है और विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है। उन सभी का अधियाचन शासन को वापस कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को अब लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा। शासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इन परीक्षाओं में पुलिस विभाग की भर्ती, जिसमें शारीरिक दक्षता की परीक्षा हो चुकी है, उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ही लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा रैंकर परीक्षा व अन्य परीक्षाएं जिनके परिणाम जारी हो चुके हैं, उनके संबंध में केस टू केस बेसिस पर परीक्षण कर यूकेएसएसएससी द्वारा ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक,मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-युवाओं के लिए गुड न्यूज, 1 सप्ताह के भीतर जारी होगा कैलेंडर, लोक सेवा आयोग का ये है 23 परीक्षाओं का प्लानये भी पढ़ें-युवाओं के लिए गुड न्यूज, 1 सप्ताह के भीतर जारी होगा कैलेंडर, लोक सेवा आयोग का ये है 23 परीक्षाओं का प्लान

Comments
English summary
Youth of Uttarakhand should be ready, from this day the recruitment examination for 3632 posts of Group C will start
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X