उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dehradun: टपकेश्वर महादेव मंदिर में तमसा नदी का विकराल रूप, मंदिर में घुसा पानी, पुल टूटने से भारी नुकसान

देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलभराव ,बाढ़ जैसे हालात

Google Oneindia News

देहरादून, 20 अगस्त। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही है। देहरादून में कई जगह जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने आज शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे नदी का पानी मंदिर परिसर में तक आ चुका है। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

वैष्णो देवी गुफा ,टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया, पुल भी क्षतिग्रस्त

वैष्णो देवी गुफा ,टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया, पुल भी क्षतिग्रस्त

देहरादून में शुक्रवार से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिससे भारी नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है। शनिवार सुबह को टपकेश्वर महादेव के पास तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे मंदिर परिसर में पानी घुस गया है। इसके साथ ही माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है और पुल भी क्षतिग्रस्त है। तेज बारिश से सोंग नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

मंदिर के पुजारी ने ने दी जानकारी, मंदिर में पानी पूरी तरह से घुसा

मंदिर के पुजारी ने ने दी जानकारी, मंदिर में पानी पूरी तरह से घुसा

टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में पानी पूरी तरह से घुस चुका है। हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हो। नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है।

सुबह करीब साढ़े 4 बजे बढ़ा नदी का जलस्तर

सुबह करीब साढ़े 4 बजे बढ़ा नदी का जलस्तर

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया भगवान की कृपा से कोई जान माल की हानी नही हुईं। शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने सुबह करीब साढ़े 4 बजे विकराल रूप धारण कर लिया।

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में भारी नुकसान

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में भारी नुकसान

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है। पूल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन बारिश और जलभराव से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में भारी नुकसान होने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे एक वैकल्पिक पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे भी नुकसान हो रहा है।

टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं, मैं भी मौके पर पहुंचूंगा:धामी

टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं, मैं भी मौके पर पहुंचूंगा:धामी

उत्तराखंड में भारी बारिश से नुकसान की खबरें सामने आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारी आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ की टीमें और प्रशासन के अन्य अधिकारी उन इलाकों में पहुंच गए हैं जहां रात भर भारी बारिश ने कहर बरपाया। मैं भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का निरीक्षण करने की कोशिश कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें-Uttarakhand: देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही, जलभराव से बाढ़ जैसे हालात, सौंग नदी का पुल टूटाये भी पढ़ें-Uttarakhand: देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही, जलभराव से बाढ़ जैसे हालात, सौंग नदी का पुल टूटा

Comments
English summary
uttarakhand Dehradun Tapkeshwar Mahadev temple Tamasa river water flood temple bridge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X