उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पैदल ही तहसील का निरीक्षण करने पहुंची देहरादून की डीएम, व्यवस्थाएं सुधारने को दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

देहरादून की डीएम सोनिका ने किया तहसील सदर का औचक निरीक्षण

Google Oneindia News

देहरादून, 28 जुलाई। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार एक्शन मोड में हैं। विभागों के औचक निरीक्षण से लेकर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी लगातार पहल कर रही हैं। इसी क्रम में देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका अचानक तहसील सदर का औचक निरीक्षण करने पहुंची। जिलाधिकारी तहसील चौक पर वाहन को रोककर वहां से पैदल ही तहसील परिसर पहुंची।

uttarakhand dehradun DM sonika arrived to inspect the tehsil on foot, gave strict instructions

डीएम सुबह सुबह तहसील सदर का निरीक्षण करने पहुंची
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने पद संभालते ही अपने काम करने के तरीकों को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वे जनता की समस्याओं को लेकर लगातार कोशिश करती रहेंगी। इसके लिए वे सिस्टम को सुधारने में जुट गई हैं। ऐसे में डीएम सुबह सुबह तहसील सदर का निरीक्षण करने पहुंच गई। डीएम को अपने बगल में देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। इस दौरान उन्होंने जनता से उनकी समस्याओं को सुना। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने सभी से कोविड की गाइडलाइन को फॉलो करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का अवलोकन करते हुए कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय में आने वाली शिकायतों, प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें और पत्रावलीयों का ठीक प्रकार से रख.रखाव करें ताकि तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को तहसील में संचालित व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

पैदल ही अकेली तहसील पहुंची डीएम
डीएम ठीक 10 बजे तहसील चौक से अपने वाहन से उतरकर पैदल ही अकेली तहसील पहुंची। उन्होंने तहसील के शिकायत पंजिका कक्ष से औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य कार्यालय कक्ष का औचक निरीक्षण करते हुए संचालित कार्य एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसील परिसर में खतौनी कक्ष के बाहर खतौनी नकल लेने वाले लोगों से बातचीत करते हुए तहसीलदार को नियमानुसार नकल देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नकल दस्तावेज की दरों की सूची भी अंकित करें ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें। इसके बाद डीएम ने तहसीलदार कक्ष और अन्य स्टॉफ कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से संपादित कार्यों के बारे में जानकारी ली। जबकि तहसीलदार न्यायालय कक्ष में निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था पाई गई। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पेशकार को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों की समस्या को सुनते हुए तत्काल तहसीलदार और संबंधित पटल प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को तहसील कार्यालय परिसर में संपादित कार्यों के कक्ष के बाहर साइनबोर्ड एवं नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय परिसर में साफ.सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।

ये भी पढ़ें-सिर्फ हैलो बोलने से ही साइबर क्रिमिनल नहीं उड़ा रहे खाते से पैसे, ये है असली वजह, आप भी रहें सावधानये भी पढ़ें-सिर्फ हैलो बोलने से ही साइबर क्रिमिनल नहीं उड़ा रहे खाते से पैसे, ये है असली वजह, आप भी रहें सावधान

Comments
English summary
DM of Doon arrived to inspect the tehsil on foot, gave strict instructions to the officers to improve the arrangements
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X