उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दून पहुंचे क्रिकेट लीजेंड्स, सचिन की एक झलक पाने को फेंस दिखे उत्साहित, नन्हें फेंस को नहीं किया निराश

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग लेने दून पहुंचे क्रिकेटर

Google Oneindia News

देहरादून, 20 सितंबर। देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 सितंबर से आयोजित होने जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे संस्करण के तहत क्रिकेट मैच खेलने को क्रिकेट जगत की हस्तियां देहरादून पहुंच चुकी है। मंगलवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और अन्य क्रिकेटर की एक झलक देखने को उनके चाहने वाले घंटो एयरपोर्ट पर इंतजार करते दिखे। सचिन ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और एक नन्हें प्रशंसक को ऑटोग्राफ देकर होटल की तरफ निकल गए।

Recommended Video

देहरादून पहुंची लीजेंड क्रिकेट टीम इंडिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ी
21 सितंबर से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने वाली सीरीज

21 सितंबर से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने वाली सीरीज

21 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने वाली सीरीज के लिए क्रिकेट जगत की हस्तियां देहरादून पहुंच चुकी है। 21 से 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन एक-एक मैच खेला जाएगा। जबकि 25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे।

प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी

प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी

मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ वे होटल रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनको देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सचिन ने एक बच्चे के कहने पर उनकी टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया।

श्रीलंका, इंग्लेंड, न्यूजीलैंड की टीम के सदस्य भी एयरपोर्ट पहुुंचे।

श्रीलंका, इंग्लेंड, न्यूजीलैंड की टीम के सदस्य भी एयरपोर्ट पहुुंचे।

इसके अलावा श्रीलंका, इंग्लेंड, न्यूजीलैंड की टीम के सदस्य भी एयरपोर्ट पहुुंचे। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाड़ी दून पहुंचे थे।

दूसरे मैच में सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इंग्लैंड लीजेंड्स

दूसरे मैच में सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इंग्लैंड लीजेंड्स

देहरादून में पहले मैच में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। जबकि दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाले इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा।

25 सितंबर को डबल एक्शन धमाल

25 सितंबर को डबल एक्शन धमाल

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स शेन वॉटसन की कप्तानी में जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से सामना करेंगे। चौथा मैच न्यूजीलैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच होगा। इसके अलावा सुपर रविवार यानी 25 सितंबर को डबल एक्शन धमाल होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स पहले मैच में वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के खिलाफ भिड़ेंगे। जबकि इंडिया लीजेंड्स का सामना दिन के दूसरे मैच में शहादत हुसैन की बांग्लादेश लीजेंड्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

सीरीज का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना

सीरीज का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक बदलाव लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना है। हर साल भारत की सड़कों पर एक यूरोपीय देश की जनसंख्या के बराबर लोग हादसों में मारे जाते हैं। भारत में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। दुनिया में हर मिनट सड़क हादसों में सौ लोगों की मौत हो रही हैए जिनमें 30 भारतीय हैं। हमारे देश में हर साल लगभग 1. 5 लाख लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं और 4.5 लाख से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं।

इंडिया लीजेंड्स टीम में कप्तान सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम में

इंडिया लीजेंड्स टीम में कप्तान सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम में

कप्तान सचिन तेंदुलकर,युवराज सिंह, इरफान पठान,यूसुफ पठान, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल,नमन ओझा, विनय कुमार, राजेश पंवार, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन और हरभजन सिंह होंगे।

टिकटों की कीमत 500 रुपये

टिकटों की कीमत 500 रुपये

उत्तराखंड में आयोजकों की ओर से इंडिया लीजेंड्स के दो मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमत 500 रुपये तय की गई है। जबकि अन्य मैचों के लिए टिकट की कीमत 300 रुपये होगी। इससे पहले इंडिया के मैच के लिए टिकटों की कीमत एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक थी। टिकट बुक माय शो के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। रविवार को होने वाले दोनों मुकाबले एक ही टिकट पर देखे जा सकते हैं।

टीवी पर भी लाइव

टीवी पर भी लाइव

लाइव टेलीकास्ट टीवी पर भी जिस दिन एक मैच खेला जाएगा, उस दिन मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहीट्स और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और वूट पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें-केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, भक्तों के लिए बंद किया गया गर्भगृह, जानें वजहये भी पढ़ें-केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, भक्तों के लिए बंद किया गया गर्भगृह, जानें वजह

Comments
English summary
Cricket legends reached Doon, the fans were excited to get a glimpse of Sachin, the little fence did not disappoint
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X