उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कुंभ के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, हेल्पलाइन नंबर जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ मेले का शुभारंभ हो चुका है। बड़ी संख्या में कुंभ पहुंच रहे श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों के संचालन को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को भारतीय रेलवे ने अपने Twitter हैंडल से श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

भारतीय रेलवे ने जारी किए दिशा निर्देश

भारतीय रेलवे ने जारी किए दिशा निर्देश

भारतीय रेलवे ने अपने ट्वीट में निम्नलिखित बातें कही हैं

  • महाकुंभ हरिद्वार-21 में आने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वो राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।
  • निगेटिव रिपोर्ट लाये जो कि 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो।
  • सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
  • हरिद्वार कुंभ हेल्पलाइन-1902 है।

यह पढ़ें:IRCTC : यात्रीगण कृपया ध्यान दें-मात्र 9450 रुपये में करें इन धार्मिक स्थलों की सैर, देखें Listयह पढ़ें:IRCTC : यात्रीगण कृपया ध्यान दें-मात्र 9450 रुपये में करें इन धार्मिक स्थलों की सैर, देखें List

11 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी

11 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी

इससे पहले भारतीय रेलवे ने 11 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें नहीं आने का फैसला किया था। इस बारे में एसपी जीआरपी मंजूनाथ ने मीडिया में बयान जारी किया था कि 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकेंगी। 14 अप्रैल तक यह व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। ज्वालापुर स्टेशन फुल होने पर लक्सर और रुड़की में ट्रेनों को रोका जाएगा। यहां से शटल बसों से यात्रियों को लाया जाएगा पर वापसी हरिद्वार स्टेशन से होगी।

10 अप्रैल में बहुत सारी ट्रेनों का संचालन शुरू

10 अप्रैल में बहुत सारी ट्रेनों का संचालन शुरू

वैसे आपको बता दें कि् कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारी ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे ने बंद कर दिया था लेकिन अब भारतीय रेलवे 10 अप्रैल में बहुत सारी ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। जिसके बारे में जानकारी उसने ट्वीट के जरिए दी है, जिसमें कहा गया है कि अप्रैल महीने से शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ जैसी लांग डिस्टेंस ट्रेन और कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा।

आइए जानते हैं पूरी लिस्ट

आइए जानते हैं पूरी लिस्ट

  • 10 अप्रैल से 7 शताब्दी, दूरंतो और गरीब रथ ट्रेनें चलेंगी।
  • 10 अप्रैल से नई दिल्ली -अमृसर शताब्दी ( दैनिक)
  • 10 अप्रैल सेनई दिल्ली-दोराई (दैनिक)
  • 10 अप्रैल से नई दिल्ली-चंडीगढ़ (हफ्ते में केवल 6 दिन)
  • 10 अप्रैल से चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ (वीकली)
  • 15 अप्रैल से नई दिल्ली-अमृतर (वीकली)
  • 20 अप्रैल से मदुरई-हजरत सुपरफास्ट ( वीक में दो दिन) चलेगी।
  • 11 अप्रैल से सराय रोहिल्ला से जम्मूतवी से दुरंतो एक्सप्रेस चलेगी ( हफ्ते में केवल 3 दिन)

यहां देखें भारतीय रेलवे का Tweet

यह पढ़ें: Indian Railways: इन रूट्स पर शुरू हो रही हैं अनारक्षित ट्रेनें, जानें कैसे करें टिकट बुकयह पढ़ें: Indian Railways: इन रूट्स पर शुरू हो रही हैं अनारक्षित ट्रेनें, जानें कैसे करें टिकट बुक

Comments
English summary
RT-PCR brought negative reports not older than 72 hours For Kumbh Mela said Indian Railways, here is hist tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X