उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए अनुकृति गुसाईं रावत के बारे में सबकुछ, जिनके लिए हरक सिंह ने लगाया है पूरा राजनीतिक करियर दांव पर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मिस इंडिया समेत कई उपलब्धियां हैं नाम

Google Oneindia News

देहरादून, 18 जनवरी। उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शामिल हरक सिंह रावत ने अपना राजनीतिक करियर इस समय दांव पर लगा दिया है। 30 साल से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय रहे हरक सिंह रावत 2022 के चुनाव में अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत को राजनीति में उतारना चाहते हैं। ऐसे में हरक सिंह ने अपने पूरे राजनीतिक अनुभव को अपनी बहू के लिए जोर लगाया हुआ है। आइए जानते हैं पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर 2013 में फेमिना मिस इंडिया समेत कई उपलब्धियों को अपने नाम करने वाली अनुकृति गुसाईं रावत के बारे में।

हरक सिंह की पुत्रवधू हैं अनुकृति गुसाईं रावत

हरक सिंह की पुत्रवधू हैं अनुकृति गुसाईं रावत

उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों अनुकृति गुंसाई रावत के सबसे ज्यादा चर्चे हैं। जिनकी चुनाव लड़ने और टिकट को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी अंदरखाने सुगबुगाहट शुरू हो गई है। कारण है पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत का अनुकृति के लिए लैंसडाउन सीट से टिकट की पैरवी करना। भाजपा ने हरक सिंह की इस मांग को पूरा नहीं किया तो हरक सिंह के कांग्रेस में जाने की चर्चा ने हरक सिंह को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब हरक सिंह का अपनी बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस का दामन थामने की चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि अनुकृति गुंसाई अचानक से इस चुनावी मैदान में सामने नहीं आई हैं। वे हरक सिंह रावत के लैंसडाउन से ​चुनाव लड़ने के समय से ही कई बार प्रचार-प्रसार करती नजर आ चुकी हैं। पहले हरक सिंह रावत के पारिवारिक रिश्ते और अब उनकी बहू होने के कारण अनुकृति लैंसडाउन में काफी समय से सक्रिय हैं।

मिस इंडिया दिल्ली का खिताब जीत चुकी हैं अनुकृति

मिस इंडिया दिल्ली का खिताब जीत चुकी हैं अनुकृति

अनुकृति गुंसाई ने मॉडल के रुप में करियर की शुरूआत की और आज वे टीवी एंकर के साथ ही समाजसेवी के रुप में भी जानी जाती हैं। 25 मार्च 1994 को उत्तराखंड के गढ़वाल में जन्मी अनुकृति गुंसाई रावत ने 2013 में मिस इंडिया दिल्ली का खिताब जीता। इसके बाद 2014 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का खिताब भी अपने नाम किया। 2014 में अनुकृति गुंसाई टाइम्स 50 की लिस्ट में 49वें नम्बर पर भी रहीं हैं।
अनुकृति के पिता का नाम उत्तम गोसाई है और माता का नाम नर्वदा गोसाई हैं, जो कि एक शिक्षिका हैं। अनुकृति तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन हैं। अनुकृति की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लास 12वीं तक लैंसडौन में हुई हैं और बाद में बी.टेक देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से किया। अपनी शिक्षा पूरी करके वह मुंबई चली गई।अनुकृति का मॉडलिंग कैरियर 2013 में शुरू हुआ जहां पर मिस इंडिया दिल्ली 2013 का खिताब जीता और बाद मैं इसी प्रतियोगिता मैं चौथे स्थान पर रही। इसके अगले वर्ष 2014 में वह "मिस इंडिया एशिया पैसिफिक-2014" प्रतियोगिता जीती और बाद मैं दक्षिण कोरिया मैं वह टॉप पांच में रही। अनुकृति के नाम कई पुरस्कार और सम्मान हैं। उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए महात्मा गांधी सम्मान और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तराखंड फिल्म अकादमी से अवार्ड भी मिल चुका है।

2018 में हरक सिंह के परिवार में हुई शामिल

2018 में हरक सिंह के परिवार में हुई शामिल

अनुकृति गुंसाई की 2018 में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू बनी। जब हरक सिंह और दीप्ति रावत के बेटे तुषित रावत के साथ अनुकृति की शादी हुई थी। अनुकृति हरक सिंह रावत के लैंसडाउन सीट से ही प्रचार-प्रसार करती आ रही हैं। लेकिन अब वे खुद के लिए राजनीतिक भविष्य तलाशती आ रही हैं। हरक सिंह ने इस बात को कई इंटरव्यू में कहा भी कि वे जब भी लैंसडाउन जाते हैं तो अनुकृति वहां के लोगों के लिए दिल से सेवा करती आ रही हैं। ऐसे में वे टिकट की हकदार हैं। इस तरह हरक सिंह अपनी राजनीति का वारिश अनुकृति गुंसाई रावत को बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-हरक सिंह रावत को बाहर का रास्ता दिखाकर भाजपा ने एक तीर से किए कई निशान, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानीये भी पढ़ें-हरक सिंह रावत को बाहर का रास्ता दिखाकर भाजपा ने एक तीर से किए कई निशान, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

Comments
English summary
Know everything about Anukreethy Gusain Rawat, for whom Harak Singh has put his entire political career at stake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X