उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Char dham yatra: यात्रा में इन अहम पड़ाव और पर्यटक स्थलों में भी घूमने-फिरने और खाने का लें आनंद

चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए धाम के दर्शन के साथ ही रास्ते में घूमने, फिरने और पहाड़ की संस्कृति को देखने का मौका मिलता है। हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली अहम पड़ाव हैं।

Google Oneindia News

Char dham yatra: Enjoy sightseeing eating important stops tourist places in journey

चारधाम यात्रा कर रहे यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के दर्शन के साथ ही रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों में घूमने, फिरने और पहाड़ की संस्कृति को देखने का मौका मिलता है। ऐसे में चारों धामों की यात्रा के दौरान ​कहां पर यात्री घूम सकते हैं, आइए एक नजर डालते हैं अहम पड़ाव और पर्यटक स्थलों पर।

हरिद्वार

चारधाम यात्रा की शुरूआत हरिद्वार से होती है। हरिद्वार में शाम की गंगा आरती और यहां मनसा देवी, चंडी देवी समेत कई पर्यटक स्थल है। जहां पर आध्यात्मिक शांति के साथ ही पर्यटक आनंद ले सकते हैं।

ऋषिकेश
हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश भी यात्रा का मुख्य पड़ाव और अहम केंद्र है। ऋषिकेश की गंगा आरती भी अब काफी लोकप्रिय होती जा रही है। इसके साथ ही ऋषिकेश में राफ्टिंग सबसे खास है। इसके साथ ही ऋषिकेश में गंगा किनारे घूमने और मंदिरों के दर्शन एक अलग एहसास दिला सकते हैं।

मसूरी
ऋषिकेश से गंगोत्री, यमुनोत्री के लिए अगर देहरादून मसूरी रुट से जाएंगे तो देहरादून और मसूरी में भी कई पर्यटक स्थल है। जिसमें ​परिवार के साथ काफी टाइम बिताया जा सकता है। मसूरी में मॉल रोड, केम्पटी फॉल्स, लाल टिब्बा, कंपनी गार्डन आदि कई पर्यटक स्थल हैं।

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी गंगोत्री व यमुनोत्री का अहम पड़ाव है। यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर, मां शक्ति मंदिर के साथ ही गंगा आरती, एनआईएम पर्वतारोही संस्थान के साथ ही कई पर्यटक स्थल है। उत्तरकाशी चार धाम यात्रा का अहम पड़ाव है।

हर्षिल
हर्षिल सेब के बगीचों और भागीरथी के तट पर छोटा सा पर रमणीक कस्बा हर्षिल पर्यटकों की हमेशा से ही पहली पसंद रहती है। खाने पीने के शौकीनों के लिए हर्षिल सबसे बेस्ट प्लेस है। यहां पर प्रकृति ने दिल खोलकर सुंदरता लुटाई है। परिवार के साथ प्रकृति का आनंद उठाने के लिए इससे खुबसूरत जगह नहीं हो सकती है।

रूद्रप्रयाग

बद्रीनाथ, केदारनाथ के रास्ते पर रूद्रप्रयाग सबसे अहम पड़ाव है। रूद्रप्रयाग के आसपास कई मंदिर और पर्यटक स्थल है। ​जहां परिवार के साथ काफी बेहतर समय बिताया जा सकता है। इनमें अगस्तमुनिए कोटेश्वर महादेव उखीमठचोपता कालीमठ, गुप्तकाशी, त्रियुगीनारायण के साथ ही कई एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पर्यटक स्थल हैं। जो कि प्रकृति की गोद में होने का एहसास कराएंगे।

जोशीमठ

जोशीमठ बद्रीनाथ का सबसे अहम पड़ाव है। जोशीमठ में नरसिंह मंदिर के साथ ही कई प्रमुख धार्मिक स्थल है। इसके साथ ही नंदा देवी नेशनल पार्क और गोविंदघाट भी देखने लायक जगह हैं। साथ ही जोशीमठ के नजदीक औली है। जो कि पर्यटकों के लिए सबसे खास पर्यटक स्थल हैं। यहां पर रोपवे और स्कीइंग के साथ ही प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।

Recommended Video

CharDham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें-Char dham yatra 2023: होटल की हो चुकी है बुकिंग और नहीं हुआ अब तक रजिस्ट्रेशन, तो ऐसे होंगे दर्शनये भी पढ़ें-Char dham yatra 2023: होटल की हो चुकी है बुकिंग और नहीं हुआ अब तक रजिस्ट्रेशन, तो ऐसे होंगे दर्शन

Comments
English summary
Char dham yatra: Enjoy sightseeing and eating in these important stops and tourist places in the journey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X