उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई में काम करने वाले इस शख्स के खाते में आए लाखों रुपए, बैंक ने सीज किया खाता

मुंबई में काम करने वाले अजय के खाते में अचानक से लाखों रुपए आ गए।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश स्थित जिला प्रतापगढ़ के अजय कुमार पटेल मुंबई में काम करते हैं।

मुंबई स्थित नालासोपारा में बीते 15 साल से काम कर रहे अजय के खाते में कुल 7,582 रुपए ही थे लेकिन वो रातों रात बढ़कर 62 लाख हो गए। खाते में आई धनराशि के स्रोत की जानकारी न होने पर उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया।

बकौल अजय सोमवार सुबह उनके मोबाइल पर डिपॉजिट किए गए पैसे के संबंध में संदेश आया लेकिन उसे प्रमोशनल मैसेज समझ कर उसे खोला ही नहीं। जब उनके खाते में पैसे आए तो वो प्रतापगढ़ के ही सराय हरी नरायण गांव में थे।

अप्रैल 2017 से 500-1,000 के खत्म किए गए नोट रखना होगा जुर्म,मिलेगी सजाअप्रैल 2017 से 500-1,000 के खत्म किए गए नोट रखना होगा जुर्म,मिलेगी सजा

note

तब चला पता

अजय ने बताया कि उन्हें मुंबई जाने के लिए टिकट बुक कराना था लेकिन उनके पास कैश नहीं था।

उन्होंने ग्राम प्रधान चंचल सिंह से 200 रुपए उधार लिए और बाबूगंज गए। वहां एटीएम पर ट्रांजैक्शन करने के दौरान अजय को इस बात की जानकारी हुई कि उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया है।

रामगोपाल यादव बोले, मेरा 10 बोरा आलू सड़ रहा हैरामगोपाल यादव बोले, मेरा 10 बोरा आलू सड़ रहा है

अजय ने बताया कि मैंने फोन पर आया मैसेज दोबारा पढ़ा और पाया कि 62 लाख रुपए मेरे खाते में जमा कराए गए हैं, जिनके स्रोत की जानकारी नहीं है।

अजय ने यह भी बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने नालासोपारा पश्चिम में बचत खाता खोला था।

अजय को आया फोन

कुछ देर बाद अजय को बैंक के कस्टमर केयर से फोन आया और उनसे कहा कि वो जल्द ही बैंक की शाखा पर पहुंचें।

अजय ने बैंक ऑफिसर को बताया कि जब खाते में पैसे आए तो मैं गांव में ही था और उनसे कहा गया कि इसे साबित करने के लिए ग्राम प्रधान या मजिस्ट्रेट का हस्ताक्षर किया हुआ पत्र लेकर आएं।

अजय ने कहा कि मैंने बैंक मैनेजर को बता दिया है कि पैसा मेरा नहीं है, सरकार को जो करना है कर सकती है, लेकिन मुझे मेरे खाते से पैसा निकालने दें, क्योंकि मेरे पिता की तबीयत सही नहीं है।

नोटबैन: जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स का बिजनेस ठप, कह रहे हमारे धंधे में उधार नहीं चलतानोटबैन: जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स का बिजनेस ठप, कह रहे हमारे धंधे में उधार नहीं चलता

इस मसले पर ग्राम प्रधान चंचल सिंह ने कहा कि हम सभी अजय के साथ हुई इस घटना को सुनकर चौंक गए। मैंने उसे वो पत्र दिया जिसकी उसे जरूरत थी, और उसने पत्र को बैंक ई-मेल से भेजा।

English summary
Worker in mumbai from patapgarh, uttar pradesh find Rs 62 lakh in bank account
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X