यूपी: कृष्ण जन्माष्टमी की रात मंदिर में फिल्मी गानों पर हुआ था अश्लील डांस, वीडियो वायरल
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर थाना कल्याणपुर स्थित मसवानपुर के बड़े मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में नर्तकियों ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए। इस दौरान हुड़दंगियों ने दारू पीकर हंगामा भी किया। इसमें कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। पुलिस को इस बारे में जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। इस मंदिर पर इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में धार्मिक चीजों का मंचन किया जाता रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जन्माष्टमी के मौके पर इस प्रकार के डांस का आयोजन किया गया हो।

यहां धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में न सिर्फ अश्लील डांस हुआ, बल्कि जमकर फूहड़ता भी परोसी गई। इसी कार्यक्रम में कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग कर दूसरे पक्ष पर वर्चस्व दिखाने का काम भी किया। जिसे लेकर बाद में मारपीट भी हुई। फायरिंग के बाद डांस रोक दिया गया। वहीं पुलिस ने तीन दबंगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
लोगों ने भी लगाए ठुमके
आस्था के नाम पर इस अश्लीलता का लोग भी समर्थन करते दिखे। कई लोग इस नुमाइश का हिस्सा बने। क्या बड़े-क्या बुढ़ें सब इस दौरान ठुमके लगाते नजर आए। कुछ लोग इस तरह से झूमे की हंगामा हो गया। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू होती दिखी, स्थानीय लोग आपस में ही उलझ गए। हालांकि कुछ लोगों ने इस आयोजन पर आपत्ति जताई।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!