उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: मां की खोई फूल सी बच्ची ढूंढ लाए SSP साहब तो मिला ढेरों आशीर्वाद

6 महीने पहले मजदूरी करने गए कन्हैया घर नहीं लौटे तो मीना अपने तीनों बच्चों के साथ मजबूरी में भीख मांने लगी। चार महीने पहले मीना के चार माह के बेटे विकास को रात में कोई चुरा ले गया और 12 दिन पहले उसकी आठ साल की बेटी काजल भी अचानक लापता हो गई थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अलीगढ़। अलीगढ़ में आए दिन पुलिस पर लगने वाले अमानवीयता के आरोप को एसएसपी राजेश कुमार पांडेय के सराहनीय काम ने गलत साबित किया है। एसएसपी के संज्ञान लेने पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शमशाद मार्केट में फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाली महिला की 12 दिन से लापता आठ वर्षीय बच्ची बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बच्ची के आने पर फुटपाथ पर पहुंचकर उससे मुलाकात भी की। जनता ने एसएसपी के इस सराहनीय काम की प्रशंसा भी की, पुलिस बच्ची से पूंछताछ कर सही तथ्यों की जानकारी में जुटी है।

UP Police find out 8 years old Daughter of Poor Mother in Aligarh

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शमशाद मार्केट के पास फुटपाथ पर कन्हैया अपनी पत्नी मीना, 10 साल के बेटे राहुल, 8 वर्षीय की बेटी काजल और चार महीने के बेटे विकास के साथ रहते हैं। 6 महीने पहले मजदूरी करने गए कन्हैया घर नहीं लौटे तो मीना अपने तीनों बच्चों के साथ मजबूरी में भीख मांने लगी। चार महीने पहले मीना के चार माह के बेटे विकास को रात में कोई चुरा ले गया और 12 दिन पहले उसकी आठ साल की बेटी काजल भी अचानक लापता हो गई, तो मीना ने उसे आसपास काफी तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

वहीं जब ये खबर पुलिस तक पहुंची तो एसएसपी राजेश पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया और कालज की तलाश में पुलिस टीम गठित कर शहर में उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने काजल का पोस्टर भी शहर में लगवाया जिससे काफी मदद मिली। कल शाम कुछ लोग बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपनी हिरासत में लिया और अब उससे पूछताछ भी कर रही है।

मीना के दयनीय स्थिति को देखकर भी पुलिस परिवार के आवास का विचार कर रहा है। बहरहाल एक मां की ममता के लिए एसएसपी राजेश जरूर हीरो बन गए हैं और फिलहार तो मां इस बात से खुश है कि उसकी फूल सी बच्ची सही सलामत घर वापस लौट आई है।

<strong>Read more: 8 साल की सजा काट घर लौटते ही भाई को उतार दिया मौत के घाट</strong>Read more: 8 साल की सजा काट घर लौटते ही भाई को उतार दिया मौत के घाट

Comments
English summary
UP Police find out 8 years old Daughter of Poor Mother in Aligarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X