उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP MLC Election: मजबूरी में बाहरियों और सहयोगियों को साधेंगे अखिलेश, जानिए पूरी INSIDE STORY

Google Oneindia News

लखनऊ, 7 जून: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो चुका है। उच्च सदन का टिकट मिलने के बाद पूर्व मंत्री ने कागज भी खरीद लिया है। वह 7 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। आगामी चुनावों में सपा चार उम्मीदवारों को विधान परिषद में भेज सकती है। इसी को देखते हुए उन्होंने अपना उम्मीदवार भी तय कर लिया है। जिसमें ओमप्रकाश राजभर के बेटे अनिल राजभर को भी एमएलसी बनाया जा सकता है। वहीं, बीजेपी ने भी अपने सात उम्मीदवार तय किए हैं। हाल ही में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि चुनाव में किसे टिकट दिया जाएगा और नाम केंद्रीय आलाकमान को भेज दिया गया है. पार्टी आने वाले कुछ दिनों में नामों की घोषणा करेगी। बता दें कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 9 जून है।

विधानसभा

अरविंद राजभर जा सकते हैं विधान परिषद

स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा सपा की ओर से सोबरन सिंह यादव का भी विधान परिषद में जाना लगभग तय है. मैनपुरी की करहल सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अपनी सीट छोड़ी थी। अब सपा विधान परिषद भेजकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी विधान परिषद में कुल 4 लोगों को भेज सकती है। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर के सुभाष से अरविंद राजभर विधान परिषद में जा सकते हैं।

सात सीटों पर बीजेपी ने किया नाम फाइनल

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी यूपी विधान परिषद चुनाव में सीटों के लिए उम्मीदवार उतारेगी। वह अब तक 7 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी हैं, जबकि दो नामों पर मंथन चल रहा है। बीजेपी एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है। इसके बाद 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, फिर 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. वहीं, मतदान होगा। 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। वहीं वोटों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे से होगी।

चुनाव में कई मंत्री सपा में हुए थे शामिल

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य डॉ. धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और विधायकों के साथ सपा में शामिल हुए थे। इसके बाद अखिलेश यादव को कुशीनगर की फाजिल नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया। हालांकि मौर्य को भाजपा के युवा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने हराया था।

विधानसभा चुनाव में हार गए थे स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार मतों से पराजित हुए। यूपी विधान परिषद (एमएलसी चुनाव) की 13 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है। इसके बाद 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, फिर 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वहीं, 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे से होगी।

यह भी पढ़ें-डिग्री का लोग बनाते थे मजाक, इसलिए स्टॉल का नाम 'BTC Chai Wali' रख सृष्टि वर्मा छाई सुर्खियों मेंयह भी पढ़ें-डिग्री का लोग बनाते थे मजाक, इसलिए स्टॉल का नाम 'BTC Chai Wali' रख सृष्टि वर्मा छाई सुर्खियों में

Comments
English summary
UP MLC Election: Akhilesh will help outsiders and allies under compulsion, know the complete INSIDE STORY
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X