उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: UP BOARD की 10वीं, 12वीं परीक्षा में इन टॉपर्स ने मारी बाजी

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। भारत ही नहीं विश्व के सबसे बड़े शैक्षणिक बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2017 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा और सचिव शैल यादव प्रेस कांफ्रेंस कर टॉपर और बाकी अन्य विषय पर आधिकारिक जानकारी दी। बोर्ड के अनुसार इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं को लड़कियों ने टॉप किया है। दोनों लड़कियां एक ही शहर फतेहपुर की रहने वाली हैं। हाईस्कूल की टॉपर बनी हैं तेजस्वी देवी। जबकि इंटरमीडिएट में डंका बजाया है प्रियांशी तिवारी ने। 10वीं में तेजस्वी देवी ने जहां 95.83% अंक के साथ टॉप किया। वहीं बारहवीं में 96.20% अंकों के साथ प्रियांशी तिवारी टॉपर बनी हैं।

हाईस्कूल में कौन किस स्थान पर?

UP BOARD की 10वीं, 12वीं परीक्षा में इन टॉपर्स ने मारी बाजी

● पहला स्थान -

फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कॉलेज में पढ़ने वाली तेजस्वी देवी ने पूरे यूपी में पहला स्थान प्राप्त किया। तेजस्वी ने 95.83 फीसद अंक हासिल किए।

● दूसरा स्थान -

यूपी बोर्ड में इस बार 4 परीक्षार्थी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। जिनमे लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई के दो छात्र क्षितिज सिंह और नवनीत कुमार दिवाकर का नाम शामिल है। जबकि बाराबंकी के पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्रा प्रगति सिंह और बाराबंकी के ही प्रतिभा एसएन इंटर कॉलेज नरैनी की छात्रा अमीना खातून भी दूसरे स्थान पर रहीं।

तीसरा स्थान -

● तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो नाम बोर्ड ने घोषित किये हैं। जिनमें माधौगंज हरदोई कालेज का रवि पटेल व बाराबंकी की प्रियांशु वर्मा शामिल हैं।

इंटरमीडिएट में कौन रहा टॉप थ्री?

UP BOARD की 10वीं, 12वीं परीक्षा में इन टॉपर्स ने मारी बाजी

● पहला स्थान -


फतेहपुर के एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम की छात्रा प्रियांशी तिवारी

रोल नंबर - 1423907

प्राप्तांक - 481 (96.20%)

दूसरा स्थान -

यूपी बोर्ड में इस बार 3 परीक्षार्थी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

● जिनमें कानपुर देहात के एनएसएवीएमयूएमवी राजापुर कॉलेज की छात्रा भावना।

रोल नंबर - 1036066

प्राप्तांक - 479 (95.80%)

● फतेहपुर के एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम की छात्रा सोनम सिंह

रोल नंबर - 1423938

प्राप्तांक - 479 (95.80%)

● जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कॉलेज की विजय लक्ष्मी सिंह

रोल नंबर - 1426339

प्राप्तांक - 479 (95.80%)

● तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो नाम बोर्ड ने घोषित किए हैं।

जिनमें फतेहपुर के श्रीमती रामाए गर्ल्स इंटर कॉलेज देवीगंज की छात्रा प्रियंका द्विवेदी
रहीं
रोल नंबर - 1412435

प्राप्तांक - 477 (95.40%)

● फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कालेज की छात्रा अनुराधा पाण्डेय रहीं

रोल नंबर - 1426292

प्राप्तांक - 477 (95.40%)

Comments
English summary
UP board result 2017 for 10th and 12th, high School and Intermediate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X