उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथ पकड़कर सावधानी से सड़क पार कर रही थी छात्राएं, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग सड़क पार करते बोलेरो से कुचलकर दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बोलेरो चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Two girl student died after Bolero hit them in Mirzapur

आठवी की छात्रा थी दोनों
कौड़ियाकला गांव निवासी हरिशंकर की 14 वर्षीया पुत्री सपना व रमेश की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आठवीं की छात्रा थीं। सोमवार दिन में 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद सपना और ज्योति घर लौट रही थीं। दोनों हाथ पकड़कर सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान वाराणसी से सोनभद्र जा रही बोलेरो ने दोनों छात्राओं को धक्का मार दिया। बोलेरो की चपेट में आने से सपना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ज्योति गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। लोगों ने उसे तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। देर शाम इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

Two girl student died after Bolero hit them in Mirzapur

दो अन्य छात्राएं भी हुई घायल
अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार अपनी पुत्री 13 वर्षीय अंकिता और पड़ोसी की 16 वर्षीय निशा को लेकर इमिलियाचट्टी पौनी स्थित आरएस पब्लिक स्कूल गए थे। स्कूल से दोनों को लेकर घर लौट रहे थे कि सोनवर्षा के पास सामने से आ रही हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दिया इससे तीनों घायल हो गए। हाइवा चालक मौका पाकर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। वहां दोनों छात्राओं की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा के शीशे आदि को तोड़कर पुलिस के हवाले सौंप दिया।

<strong>इसे भी पढ़ें: VIDEO: पुलिस ने पागल बताकर जिस महिला को भगाया, उसने थाने के गेट पर दिया बच्चे को जन्म</strong>इसे भी पढ़ें: VIDEO: पुलिस ने पागल बताकर जिस महिला को भगाया, उसने थाने के गेट पर दिया बच्चे को जन्म

Comments
English summary
Two girl student died after Bolero hit them in Mirzapur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X