उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विदेश से मोबाइल पर दिया महिला को तीन तलाक, सीएम योगी से शिकायत पर जागी पुलिस

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

उन्नाव। विदेश से मोबाइल पर कहे गए तीन शब्द तलाक तलाक तलाक ने यूपी के उन्नाव की एक विवाहित महिला की जिंदगी तबाह कर दी लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और ससुराल नहीं छोड़ने का का निर्णय लिया। परिजनों के दबाव में युवक ने दोबारा फिर रीति-रिवाजों के साथ निकाह किया, इस बार उसने तलाक तो नहीं दिया परंतु छोड़ अवश्य दिया। महिला ने यहां पर भी हार नहीं मानी। वह ससुराल में ही बनी रही। इधर ससुराल वालों ने भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

योगी के दरबार में की शिकायत

योगी के दरबार में की शिकायत

इस पर मुस्लिम महिला ने भारतीय संविधान के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए पुलिस की शरण में आई परंतु वह उसने न्याय मिलता ना देख जनपद मुख्यालय में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दे न्याय की गुहार लगाई। यहां से न्याय मिलता ना देख उसने मुख्यमंत्री के दरबार में अपनी शिकायत रखी। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मुस्लिम महिला को न्याय दिलाने के प्रति एक कदम बढ़ाया।

विदेश से जलाल ने दिया तलाक

विदेश से जलाल ने दिया तलाक

मामला बिहार थाना क्षेत्र के गांव सवाइन का है। उक्त गांव निवासी महिला वसीमा पुत्री अब्दुल गुलशन की शादी गांव के ही रहने वाले जलालुद्दीन उर्फ जलाल पुत्र शमशुद्दीन के साथ 4 मई 2008 को हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच जलालुद्दीन विदेश में कमाने के लिए चला गया। विदेश में रहने के दौरान ही जलालुद्दीन का पत्नी वसीमा के साथ अनबन हुई और 2016 फरवरी में उसने विदेश से ही फोन पर तलाक तलाक तलाक बोलकर संबंध विच्छेद कर लिया।

इस मामले में केस दर्ज

इस मामले में केस दर्ज

फोन पर तलाक तलाक तलाक सुनकर वसीमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। परंतु उसने तलाक के बाद भी ससुराल न छोड़ने का निश्चय किया और अपने पति के घर में ही रह रही थी। घर और परिवार वालों के लगातार दबाव पड़ने पर जलालुद्दीन उर्फ जलाल ने 17 दिसंबर 2016 को वसीमा दोबारा निकाह कर लिया। कुछ दिन सही बता फिर जलालुद्दीन और वसीमा में अनबन हुई और जलालुद्दीन ने वसीमा को छोड़ दिया और अलग रहने लगा। परंतु उसने तलाक नहीं दिया। इधर वसीमा ने ससुराल न छोड़ने की जिद कर रखी थी।

ससुराल वालों ने वसीमा को जबरन घर से निकाल दिया। वसीमा ने बताया कि उसके ससुर शमसुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र कमरुद्दीन सास शाहजहां उस पर जुल्म करते हैं, उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करके प्रताड़ित करते हैं। थक हारकर वसीमा पुलिस के शरण में गई। थानाध्यक्ष बिहार मोहम्मद अशरफ ने बताया कि 18 जून 2017 को वसीमा की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास ससुर के खिलाफ 498 ए धारा के अंतर्गत दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कार्रवाई जा रही है।

<strong>Read Also: सऊदी अरब से पति ने Whatsapp पर भेजा मैसेज, 'रूबी तलाक, रूबी तलाक, रूबी तलाक'</strong>Read Also: सऊदी अरब से पति ने Whatsapp पर भेजा मैसेज, 'रूबी तलाक, रूबी तलाक, रूबी तलाक'

English summary
Triple talaq to woman in Unnao from husband in abroad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X