मैनपुरी: ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, दूल्हे सहित तीन की मौत
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सावर तीन लोगो को रौंद दिया। जिसमें दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगो को गम्भीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनो ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दूल्हे के परिवार में कोहराम मच गया।

घटना मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के मैनपुरी-किशनी मार्ग की है। बता दें कि गांव मलूपुरा निवासी सुभाष चंद्र के पुत्र अरवेश (24) की बरात मंगलवार को करहल क्षेत्र के गांव कुदईया जानी थी। शाम को अरवेश अपने चचेरे भाई अनुज (20) और दोस्त मोहित (21) के साथ खरीददारी और चेहरे की फेशियल कराने बाइक से मैनपुरी आया था। शाम सात बजे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। बता दें कि मैनपुरी-किशनी मार्ग पर गांव दलपुरा के पास ट्रक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से तीनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। अरवेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनुज व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अनुज व मोहित को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर गांव मलूपुरा पहुंची, तो कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए। यहां सड़क पर लोगों ने जाम लगा दिया। ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
शाम को जानी थी बारात
घर में दूल्हे अरवेश की बारात जाने की तैयारी चल रही थी। परिजन अरवेश को फोन कर घर आने के लिए कह रहे थे। लेकिन अरवेश तो घर नही पहुंचा, पहुंची तो उसकी मौत की खबर। अरवेश की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!